जागरण संवाददाता, देहरादून। सोशल डेवलपमेंट फार कम्युनिटी (एसडीसी) फाउंडेशन ने ‘उत्तराखंड कोविड-19 वैक्सीनेशन मीटर’ लांच किया है। इसमें टीकाकरण का रोज का लक्ष्य, हर रोज टीका लगाने वालों की संख्या आदि की सूचना और आंकड़े दिए जाएंगे। फाउंडेशन के संस्थापक अनूप नौटियाल ने बताया कि राज्य सरकार ने इस वर्ष 31 दिसंबर तक 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों के टीकाकरण की घोषणा की है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि पूरे राज्य में इस उम्र के कितने लोग हैं, उन्हें कुल कितनी वैक्सीन की जरूरत है, अब तक कितनी खुराक दी जा चुकी हैं और कितने व्यक्तियों को खुराक दी जानी है। यह भी देखना होगा कि इस हिसाब से लक्ष्य पूरा करने के लिए हर रोज कितनी खुराक की जरूरत होगी। उनका कहना है कि उत्तराखंड कोविड-19 वैक्सीनेशन मीटर इन सभी सवालों के जवाब देगा और टीकाकरण आगे बढ़ने के साथ ही इसमें दर्ज सूचनाएं और आंकड़े अपडेट किए जाएंगे।
अनूप नौटियाल के अनुसार स्वास्थ्य विभाग ने 18 वर्ष से ज्यादा उम्र वाले व्यक्तियों के जो आंकड़े दिए हैं, उनके अनुसार राज्य में 80,50,684 व्यक्तियों का टीकाकरण होना है। यानी कि राज्य को कुल 1,61,01,368 खुराक वैक्सीन की जरूरत होगी। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार 14 जुलाई, 2021 तक वैक्सीन की 50,18,650 खुराक दी जा चुकी हैं। यानी कि अब 1,10,82,718 खुराक की जरूरत है और टारगेट पूरा करने के लिए 31 दिसंबर तक 170 दिन बाकी हैं। इस हिसाब से राज्य को हर रोज 65,192 खुराक की जरूरत होगी।
नौटियाल ने कहा कि पिछले 15 दिन में किए गए टीकाकरण का आंकड़ा देखें तो यह प्रतिदिन 65,192 खुराक के मुकाबले काफी पीछे है। 30 जून से 14 जुलाई के बीच राज्यभर में वैक्सीन की कुल 6,82,993 खुराक दी गई। यानी कि हर दिन औसतन 45,533 खुराक ही इन 15 दिनों में दी गई हैं, जो कि हर रोज के लक्ष्य से 30 प्रतिशत कम है। स्वास्थ्य विभाग और उत्तराखंड सरकार को टीकाकरण के लक्ष्य प्राप्ति के लिए तेजी लाने के लिए हर संभव प्रयास करने की जरूरत है।