Haryana

सेक्टर 25 के पार्क का निर्माण कार्य पर 33 लाख 97 हजार रुपये खर्च करने के बाद भी नहीं सुधरे हालात

जागरण संवाददाता, पानीपत : नगर निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों पर लगातार भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं। यह सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा। सेक्टर 25 के कृष्णा पार्क का निर्माण कार्य मई 2019 में 37 लाख एस्टीमेट बजट से शुरू हुआ था। इस निर्माण कार्य को चलते हुए सवा तीन साल का समय बीत चुका है। लेकिन पार्क के हालात अब भी खराब है। इसके चलते स्थानीय लोगों ने जब इस मामले के बारे में ठेकेदार से बात करनी चाही तो वह काम को बीच में ही छोड़कर भाग गया। इसके बाद लोगों ने ठेकेदार व अधिकारियों पर मिली भगत कर भ्रष्टाचार करने के आरोप लगाए।

स्थानीय निवासी विनोद कुमार दुग्गल, जगरूप श्योकंद, एसके बहल, यश प्रकाश, खेमपाल सिंह, सचिन जैन, अंकित कुमार, मेहंद्र ने बताया कि पार्क निर्माण कार्य शुरू हुए सवा तीन साल से ज्यादा का समय बीत चुका है। लेकिन अभी तक पार्क के हालात नहीं सुधरे। जब इसकी आरटीआइ लगाई गई तो पता चला कि इस पार्क निर्माण पर अब 33 लाख 97 हजार रुपये खर्च हो चुके है। आरटीआइ में खुलासा हुआ कि पार्क के चारों तरफ स्टील के गेट लगने थे और ठेकेदार ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर लोहे के गेट लगा दिए जो अब कंडम हो चुके है। लोगों भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए प्रशासन से जांच करवाने की मांग की है। मुख्यमंत्री व नगर निकाय मंत्री को की है शिकायत

आरटीआइ लगाने वाले विनोद कुमार दुग्गल ने जागरण से बातचीत में बताया कि पहली आरटीआइ 14 नवंबर 2019 को लगाई। इसमें पता चला कि लाखों रुपये कहां खर्च होने है। इसके बाद दूसरी आरटीआइ 12 जून को 2021 को लगाई। इसमें पता चला कि जो पैसे पास हुए है। वहां अभी काम हुआ ही नहीं। इसके बाद भ्रष्टाचार की परत खुलती गई। इस मामले से संबंधित सभी दस्तावेज मुख्यमंत्री मनोहर लाल व नगर निकाय मंत्री अनिल विज को भेजे गए हैं। विधायक, निगम कमिश्नर को कर चुके हैं शिकायत

लोगों ने बताया कि पैसे एकत्रित कर एक लाख 40 हजार रुपये लगा चुके है। लेकिन प्रशासन का पैसा कहां लगा पता नहीं। इस मामले की शिकायत निगम कमिश्नर व विधायक प्रमोद विज को कर चुके है, लेकिन फिर भी कोई समाधान नहीं हो रहा। पार्क में हर तरफ फैली गंदगी

सेक्टर 25 के कृष्णा पार्क में हर तरफ गंदगी फैली हुई है। कोई साफ-सफाई की व्यवस्था नहीं। पार्क की बाउंड्री पर लगाई गई टाइलें अभी से उखड़ने लगी है। जबकि लगाए हुए कुछ ही माह हुए है। पार्क का कोई काम पेंडिग नहीं

ठेकेदार शुभम जैन ने जागरण से बातचीत में बताया कि कृष्णा पार्क में कोई काम पेंडिग नहीं है। न ही बीच में छोड़कर भागे। जितना बजट था। उतना ही काम किया गया है। पार्क का निर्माण कार्य अधूरा छोड़ देने की शिकायत नहीं मिली है। अगर शिकायत मिलेगी तो जांच करवाई जाएगी। गड़बड़ी मिली तो ठेकेदार व संबंधित अधिकारी के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।

अवनीत कौर, मेयर, नगर निगम

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top