Dark Circles Remove at home: आंखों के नीचे काले घेरे आपकी आंखों पर पड़ रहे तनाव का संकेत हो सकता है. जानिए डार्क सर्कल्स से छुटकारा कैसे पाएं.
जब हमारी आंखों पर तनाव व थकान बढ़ जाती है, तो वह कमजोर होने लगती हैं. इन्हीं कारणों से आंखों के नीचे काले घेरे (dark circles home remedies in hindi) हो जाते हैं. जिन्हें डार्क सर्कल (Dark Circles treatment) कहा जाता है. आंखों के आसपास की त्वचा काफी नाजुक होती है और रक्त प्रवाह थम जाने या नमी खो जाने के कारण अस्वस्थ हो जाती हैं. डार्क सर्कल्स को हल्का करने के लिए आप लाल टमाटर का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह आपकी आंखों के नीचे के काले घेरों से छुटकारा दिला सकता है.
डार्क सर्कल हटाने के लिए टमाटर का इस्तेमाल (Dark Circle Treatment at Home)
स्किन का रंग साफ करने के लिए टमाटर एक बेहतरीन नैचुरल ब्लीचिंग एजेंट है. इसमें मौजूद विटामिन-सी, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-एजिंग गुण आंखों के नीचे काले घेरों को खत्म (Dark Circles remove with tomato) करता है और Lycopene सूरज की रोशनी से त्वचा को सुरक्षित रखने में मदद करता है. अगर आप निम्नलिखित उपायों को नियमित रूप से 15 दिन तक दोहराते हैं, तो आपको काले घेरों से छुटकारा मिल जाएगा.
1. Dark Circles Removal: टमाटर और आलू
आपने आलू-टमाटर की सब्जी तो बहुत खाई होगी. लेकिन टमाटर और आलू साथ मिलकर आपके डार्क सर्कल से भी छुटकारा दिला सकते हैं. इसके लिए एक टमाटर को मैश कर लें और आलू को ब्लैंड कर लीजिए. अब इन दोनों को मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लीजिए और इसे आंखों के नीचे मौजूद काले घेरों पर लगाने के आधा घंटा बाद चेहरा धो लीजिए.
2. डार्क सर्कल्स हटाने के लिए टमाटर और नींबू
टमाटर की तरह नींबू भी एक ब्लीचिंग एजेंट है. आप टमाटर और नींबू के रस को अच्छी तरह मिला लें और काले घेरों पर लगाएं. आंखों के नीचे वाले हिस्से पर हल्के हाथों से 15 मिनट मसाज करें और फिर सामान्य पानी से चेहरा धो लें.
3. काले घेरों का घरेलू उपाय: टमाटर और एलोवेरा
टमाटर त्वचा की रंगत साफ करता है और एलोवेरा उसे हाइड्रेट करता है. आप टमाटर का रस और एलोवेरा जेल मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लीजिए और डार्क सर्कल पर लगाइए. 20 मिनट बाद चेहरे को साफ पानी से धो लीजिए.
4. टमाटर, खीरा और पुदीना
सबसे पहले आप टमाटर की प्यूरी के साथ पुदीना की कुछ पत्तियां और ब्लेंड किया हुआ खीरा मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को आंखों के नीचे लगाएं और 20 मिनट तक सूखने दें. इसके बाद चेहरा सामान्य पानी से धो लें.
नोट- किसी भी चीज को त्वचा पर लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें और इन उपायों को अपनाते हुए आंखों का खास ख्याल रखें.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.