सोशल मीडिया (Social Media) साइट ट्विटर (Twitter Search) पर चट्टानों की एक फोटो वायरल (Viral Photo) हो रही है. इस तस्वीर में एक खतरनाक तेंदुआ छिपा हुआ है, जिसे ढूंढ पाना आसान नहीं है (Spot The Leopard).
नई दिल्ली: Spot The Leopard: कई बार हमारे सामने ऐसी तस्वीरें (Weird Photos) आ जाती हैं, जिनमें मेन सब्जेक्ट (Photo Subject) को ढूंढ पाना मुश्किल हो जाता है. ये वायरल फोटोज (Viral Photo) किसी पजल (Puzzle) से कम नहीं होती हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर इस तरह की फोटोज खूब शेयर की जाती हैं. इनमें सांप (Spot The Snake) या कोई जानवर छिपा होता है, जिन्हें ढूंढना शिकार करने से कम नहीं होता है.
तस्वीर में ढूंढें तेंदुआ
सोशल मीडिया (Social Media) साइट ट्विटर (Twitter Search) पर आईएफएस ऑफिसर सुधा रमन (IFS Officer Sudha Ramen) ने एक फोटो शेयर की है. इस फोटो (Viral Photo) में चट्टानों के बीच एक खतरनाक तेंदुआ (Dangerous Leopard) छिपा हुआ है. सुधा रमन (Sudha Ramen) ने फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा है- यहां कौन है? ढूंढने की कोशिश करिए. यह फोटो मूल रूप से Ryan Cragun ने क्लिक कर ट्विटर (Twitper) पर शेयर की थी और वहीं से वायरल हो रही है.
लोगों के लिए पजल से कम नहीं फोटो
इस फोटो में छिपे तेंदुए (Spot The Leopard) को ढूंढ पाना आसान नहीं है. कई सोशल मीडिया (Social Media) यूजर्स ने हार मान ली है. दरअसल, चट्टानों के बीच छिपा तेंदुआ भी चट्टानों के रंग का है और इसीलिए उसे ढूंढ पाना आसान नहीं है. यह स्नो लेपर्ड (Snow Leopard) यानी हिम तेंदुआ है. यह तेंदुआ हिमालय (Himalaya) की ठंडी वादियों में पाया जाता है. इसे बहुत अच्छा शिकारी माना जाता है.
चट्टानों में गुम हुए लोग
इस तस्वीर (Viral Photo) में मौजूद तेंदुए को ढूंढते-ढूंढते लोगों की आंखें थक गईं. जहां कुछ ने बिल्कुल हार मान ली तो वहीं कुछ इसे ढूंढ पाने में कामयाब भी हुए हैं. उन लोगों ने तेंदुए को ढूंढकर उस पर सर्कल बना दिया है ताकि लोग उसे देखकर समझ सकें.