ऐसे में जो अभ्यर्थी इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक और योग्य हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट ssbrectt.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन का स्टेप्स दिया गया है.
नई दिल्ली. सशस्त्र सीमा बल (SSB) में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है. केंद्रीय गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले सशस्त्र सीमा बल की तरफ से ग्रुप सी और हेड कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्तियां की जा रही हैं. इस भर्ती के जरिए 115 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. चयनितों को 7वें सीपीसी के पे-मैट्रिक्स लेवल-4 (रु. 25,500 से 81,110) के तहत सैलरी दी जाएगी.
ऐसे में जो अभ्यर्थी इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक और योग्य हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट ssbrectt.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन का स्टेप्स दिया गया है.
आवेदन की योग्यता
एसएसबी हेड कॉन्सटेबल भर्ती 2021 अधिसूचना के अनुसार आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (10+2) की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए. साथ ही, अंग्रेजी में न्यूनतम 35 शब्द प्रति मिनट या हिंदी में न्यूनतम 30 शब्द प्रति मिनट कंप्यूटर पर टाईपिंग की गति होनी चाहिए.
आयु सीमा
आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 वर्ष से 25 वर्ष होनी चाहिए. इससे अधिक आयु वर्ग के अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर सकेंगे.
चयन प्रक्रिया
आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का चयन लिखित टेस्ट, टाइपिंग टेस्ट, फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद किया जाएगा.
ऐसे करें आवेदन
आवेदन के इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट ssbrectt.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.