मध्य प्रदेश सरकार के जनसंपर्क विभाग ने गलत और भ्रामक सूचनाओं पर रोक लगाने और जनता को सही जानकारी उपलब्ध कराने के लिये ‘फैक्टचेक’ पोर्टल (Fact Check Portal) शुरू किया है.
भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार के जनसंपर्क विभाग ने गलत और भ्रामक सूचनाओं पर रोक लगाने और जनता को सही जानकारी उपलब्ध कराने के लिये ‘फैक्टचेक’ पोर्टल (Fact Check Portal) शुरू किया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार जनसम्पर्क विभाग के फैक्ट चेक पोर्टल का शुभारंभ किया. सीएम ने कहा कि यह पोर्टल आमजनों को भ्रामक खबरों और अफवाहों की सही जानकारी देने का कार्य करेगा. उन्होंने कहा कि आधिकारिक फैक्टचेक पोर्टल सोशल मीडिया पर फर्जी खबरें और गलत सूचना पर रोक लगाने और जनता को प्रामाणिक जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू किया गया है.
सरकार की छवि खराब होती है
सीएम ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं, नीतियों और जन-कल्याण के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के संबंध में भ्रामक खबर चलने से सरकार की छवि खराब होती है. ऐसी खबरों के संबंध में तत्काल सही वस्तु-स्थिति आमजन के सामने लाना जरूरी है. इसलिए जनसम्पर्क विभाग का फैक्ट चेक पोर्टल अहम भूमिका निभाएगा.
कैसे उपयोग करें फैक्ट चेक पोर्टल
– किसी भी खबर की वस्तु-स्थिति जानने के लिये फैक्ट चेक पोर्टल factcheck.mpinfo.org पर विजिट करें
– पोर्टल के टॉप राइट कॉर्नर में सबमिट फॉर फैक्ट चेक ऑप्शन पर क्लिक करें.
– फिर अपना ई-मेल और मोबाइल नंबर दर्ज कर ओटीपी को सब्मिट करें.
– अब चाही गई जानकारी के साथ फोटो, वीडियो अपलोड करें.
– अब आपने जो चाहा है उसे आधिकरिक रुप से चेक किया जाएगा.