आधार कार्ड की तरह ही अगर Voter id कार्ड भी एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है, जिससे आप कई सरकारी व गैर-सरकारी काम निपटा सकते हैं। वोट डालने के अलावा भी वोटर आईडी का इस्तेमाल कई जगहों पर किया जा सकता है। कई काम ऐसे होते हैं जिसमें सिर्फ वोटर आईडी ही मांगा जाता है। ऐसे में अगर आपका वोटर आईडी कार्ड खो गया है और आपका अर्जेंट इसकी जरूरत है तो न सिर्फ आपका जरूरी काम रुक सकता है बल्कि आपको उस समय परेशान भी होना पड़ सकता है। लेकिन अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं है।
लोगों की इसी परेशानी को हल करते हुए देशभर में इलेक्ट्रॉनिक इलेक्टोरल फोटो आईडी कार्ड (e-EPIC) की सुविधा शुरू की गई है। इस सुविधा के जरिए आप मिनटों में आसानी से अपना डिजिटल वोटर आईडी डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि इस सर्विस को (25 जनवरी) को ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ के मौके पर शुरू किया गया था।
सबसे पहले e-EPIC के बारे में जान लीजिए..
e-EPIC का एक सुरक्षित पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मेट (PDF) वर्जन है, जिसे मोबाइल पर या कम्प्यूटर पर सेल्फ-प्रिंटेबल के तौर पर डाउनलोड किया जा सकता है। एक मतदाता अपने मोबाइल पर कार्ड को स्टोर कर सकता है या इसे डिजी लॉकर पर PDF के रूप में अपलोड कर सकता। इतना ही नहीं इसे प्रिंट कर अपने पर्स या घर पर संभाल कर रखा जा सकता है।
मिनटों में ऐसे डाउनलोड करें अपना डिजिटल Voter id कार्ड
सबसे पहले चुनाव आयोग की वेबसाइट https://voterportal.eci.gov.in पर जाना होगा।
इसके बाद मतदाता सेवा पोर्टल (NVSP) के लॉगिन पेज (https://www.nvsp.in/Account/Login) पर पहुंचना होगा।
यहां पर लॉगिन करने के लिए आपका अकाउंट होना चाहिए।
Read More:-BSNL का काफी सस्ता प्लान! 50 रुपये में करें अनलिमिटेड कॉलिंग, और 10GB डेटा
अगर आपका अकाउंट नहीं है तो ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर के जरिए अकाउंट क्रिएट किया जा सकता है।
अकाउंट बनाने के बाद कुछ डीटेल्स भरकर लॉगिन करना होगा।
लॉगिन करने के बाद e-EPIC डाउनलोड करने का ऑप्शन दिखाई देगा।
डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करने पर आसानी से PDF फाइल डाउनलोड हो जाएगी।