Chhattisgarh

कोरोना वैक्सीनेशन में यूपी-एमपी और बिहार से आगे है छत्तीसगढ़, यहां पढ़ें आंकड़े

CG Corona Vaccination: कोरोना से बचाव के लिए छत्तीसगढ़ में 8 जुलाई तक 1 करोड़ 3 लाख 84 हजार टीके लगाए गए हैं, जो आबादी के प्रतिशत के आधार पर यूपी, एमपी और बिहार समेत कई बड़े राज्यों से ज्यादा है.

रायपुर. आबादी के हिसाब से कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination) कवरेज के मामले में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) देश के कई बड़े राज्यों से आगे है. कोरोना से बचाव के लिए छत्तीसगढ़ में 8 जुलाई तक 1 करोड़ 3 लाख 84 हजार टीके लगाए गए हैं. प्रदेश में तीन लाख नौ हजार स्वास्थ्य कर्मियों, तीन लाख 16 हजार फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 48 लाख 20 हजार और 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 31 लाख 32 हजार नागरिकों को कोरोना से बचाव का पहला टीका लगाया जा चुका है. वहीं दो लाख 41 हजार स्वास्थ्य कर्मियों, दो लाख 15 हजार फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 12 लाख 68 हजार तथा 18 से 44 आयु वर्ग के 82 हजार 724 लोगों को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं.

प्रदेश में 91 प्रतिशत स्वास्थ्य कर्मियों, शत-प्रतिशत फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 82 प्रतिशत नागरिकों और 18 से 44 आयु वर्ग के 23 प्रतिशत युवाओं ने कोरोना से बचाव का पहला टीका लगवा लिया है. वहीं 71 प्रतिशत स्वास्थ्य कर्मियों, 73 प्रतिशत फ्रंटलाइन वर्कर्स और 45 वर्ष से अधिक के 22 प्रतिशत लोगों ने दोनों टीके लगवा लिए हैं.

30 प्रतिशत आबादी को लगा टीका
प्रदेश की करीब 30 प्रतिशत आबादी को कोरोना से बचाव का पहला टीका लगाया जा चुका है. छत्तीसगढ़ इस मामले में देश के कई बड़े राज्यों से आगे है. बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडू, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, ओड़िशा, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना और राजस्थान की तुलना में छत्तीसगढ़ में टीकाकरण का कवरेज ज्यादा है. देश में टीकाकरण का राष्ट्रीय औसत करीब 22 प्रतिशत है. प्रदेश में 8 जुलाई को टीकाकरण के बाद अभी एक लाख 98 हजार 890 टीके उपलब्ध हैं. इनमें एक लाख 61 हजार 230 टीके कोविशील्ड के और 31 हजार 660 टीके कोवैक्सीन के हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top