जल स्त्रोतों को अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए राजस्व विभाग ने सभी संभागीय आयुक्तों और जिला कलक्टरों को पत्र लिखा है.
Jaipur: प्रदेश में आगामी दिनों में प्रशासन गांवों के संग अभियान चलाया जाएगा. इसमें नदी, नाला, तालाब और पेटा को अतिक्रमण (Encroachment) मुक्त किया जाएगा. इसको लेकर राजस्व विभाग (Revenue Department) ने सरकार की मंशा को ध्यान में रखते हुए खास प्लानिंग तय की है.
जल स्त्रोतों को अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए राजस्व विभाग ने सभी संभागीय आयुक्तों और जिला कलक्टरों को पत्र लिखा है. राजस्व विभाग ने जिले में नदी, नाला और तालाब में हो रही अतिक्रमणों को सूचीबद्ध करने के निर्देश दिए हैं. ताकि आगामी दिनों में प्रशासन गांवों के संग अभियान में इन्हें अतिक्रमण मुक्त किया जा सके.
राजस्व विभाग ने कहा कि जल शक्ति अभियान कैच द रैन के सुचारू और सफल संचालन के लिए जल स्त्रोतों का अतिक्रमण मुक्त होना आवश्यक है. ऐसी जगह से अतिक्रमण हटाने के लिए जिलों में विशेष कार्य योजना बनाई जाए.