PHOTOS

Raima Sen ने डेनिम जैकेट में कराया बोल्ड Photoshoot, अदा पर पिघले फैंस के दिल

एक्ट्रेस राइमा सेन (Raima Sen) का स्टाइल, उनका फैशन सेंस हमेशा से लोगों का ध्यान खींचता आ रहा है. वह अपनी खूबसूरती और दिलकश अंदाज के कारण पिछले दो दशकों से लोगों की फेवरेट लिस्ट में शुमार हैं. उनका परफेक्ट फिगर भी हमेशा चर्चा में रहता है. अब राइमा ने एक ऐसा फोटोशूट कराया है जिसमें वह बिना टॉप और टीशर्ट के डेनिम जैकेट में नजर आ रही हैं. देखिए तस्वीरें…

1/5 डेनिम लुक से किया घायल

Raima Sen Denim Look

इस ताजा तस्वीर से राइमा सेन ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. इस तस्वीर में वह बिना ब्रा, टॉप या टीशर्ट के सिर्फ डेनिम जैकेट पहने हुए हैं. उनका परफेक्ट फिगर लोगों को अपना दीवाना बना रहा है. (फोटो साभार: Instagram@RaimaSen)

2/5 लगातार शेयर कीं हॉट तस्वीरें

Raima Sen Instagram

राइमा बीते दिनों से लगातार एक-दो तस्वीरें शेयर कर रही हैं.  उनके सभी पोज बहुत शानदार हैं. वह हर एक पोज में वो बहुत ही हॉट लग रही हैं. (फोटो साभार: Instagram@RaimaSen)

3/5 नेटेड टॉप में राइमा

Raima in bold top

बीते दिनों उन्होंने एक नेटेड टॉप में बिना किसी पैंट के तस्वीरें शेयर करके लोगों से तारीफें पाई थीं. (फोटो साभार: Instagram@RaimaSen)

4/5 सेक्सी और सिजलिंग फोटोज

Raima Sen Hot Photos

बता दें कि राइमा अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी सेक्सी और सिजलिंग फोटोज शेयर करती रहती हैं. (फोटो साभार: Instagram@RaimaSen)

5/5 इस सीरीज में आईं थी नजर

Raima Sen Gorgeous pic

राइमा हाल ही में रिलीज हुई सुपरनैचुरल क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज ‘द लास्ट ऑवर’ में मुख्य भूमिका में हैं. (फोटो साभार: Instagram@RaimaSen)

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top