PHOTOS

Hina Khan ने फिर किया दिलकश अदाओं से घायल, Photos देख फैंस भर रहे आंहें

Hina Khan Latest Photoshoot: हिना खान (Hina Khan) ने एक बार फिर दिलकश फोटोशूट के साथ फैंस का दिल जीता है. हिना खान (Hina Khan) के कातिलाना अंदाज ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. इस बार हिना फ्लोरल शॉर्ट ड्रेस में रफल वन शोल्डर ड्रेस में नजर आ रही हैं. देखिए हिना की ये ग्लैमरस अदाएं…

1/7 हिना का कातिलाना अंदाज

Hina Khan Bold photo

अपने स्टाइल और खूबसूरती के लिए पसंद की जाने वालीं एक्ट्रेस हिना खान ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर अपनी इन तस्वीरों से तहलका मचा दिया है. (फोटो साभार -Instagram@Hinakhan)

2/7 हिना खान बनीं पिंकी

Hina Khan new photos

तस्वीरों में हिना फ्लोरल कलर की शॉर्ट ड्रेस में काफी गॉर्जियस नजर आ रही हैं. (फोटो साभार -Instagram@Hinakhan)

3/7 स्वैग ने जीते दिल

Hina Khan in Pink Short Dress

इन फोटोज में हिना खान का अंदाज और स्वैग देखने लायक है. (फोटो साभार -Instagram@Hinakhan)

4/ 7 क्यूट है ये लुक

Hina Khan in Short Dress

हिना इस ड्रेस में बेहद प्यारी दिख रहीं है, फैंस उनके इस लुक को काफी पसंद कर रहे हैं. (Photo-Instagram)

5/7 बालों का भी क्या कहना

hina khan latest photoshoot

इन तस्वीरों में हिना का स्पेशल हेयर स्टाइल भी लोगों का ध्यान खींच रहा है. क्योंकि कई पोज में हिना अपने बालों को सहलाती नजर आ रही हैं. (फोटो साभार -Instagram@Hinakhan)

6/7 मजबूत कैप्शन

Hina Khan Bold photo

तस्वीरों को शेयर करते हुए हिना ने कैप्शन में लिखा है, ‘मजबूत दिमाग और कोमल दिल रखिए.’ (फोटो साभार -Instagram@Hinakhan) 

7/7 इस शो से मिली पहचान

Hina Khan Latest Photos

बता दें कि हिना खान ने फेमस टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. (फोटो साभार -Instagram@Hinakhan)

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top