नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। GAIL Recruitment 2021: गेल में सरकारी नौकरी भर्ती की तैयारी में जुटे इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। भारत के सार्वजनिक क्षेत्र की महारत्न कंपनी गेल (इंडिया) लिमिटेड ने विभिन्न विभागों में कुल 220 सरकारी नौकरियों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। गेल द्वारा बुधवार, 7 जुलाई 2021 को जारी अपडेट के अनुसार, मेकेनिकल, मार्केटिंग, एचआर, सिविल, विधि, राजभाषा, आदि विभागों में मैनेजर, सीनियर इंजीनियर, सीनियर ऑफिसर और ऑफिसर के पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं।
ऐसे करें आवेदन
आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार गेल (इंडिया) लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट, gailonline.com पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया बुधवार, 7 जुलाई से ही शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 5 अगस्त 2021 तक अपना अप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट कर पाएंगे। उम्मीदवारों को 200 रुपये का शुल्क भी भरना होगा, जिसका भुगतान आवेदन के दौरान ऑनलाइन मोड में किया जा सकेगा। हालांकि, एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क नहीं जमा करना है। इन उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में पूरी छूट दी गयी है।
इन पदों के लिए होनी है भर्ती
- मैनेजर (मार्केटिंग-कमोडिटी रिस्क मैनेजमेंट): 4 पद 4
- मैनेजर (मार्केटिंग इंटरनेशनल एलएनजी और शिपिंग): 6 पद
- सीनियर इंजीनियर (केमिकल): 7 पद
- सीनियर इंजीनियर (मैकेनिकल): 51 पद
- सीनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल): 26 पद
- सीनियर इंजीनियर (इंस्ट्रुमेंटेशन): 3 पद
- सीनियर इंजीनियर (सिविल): 15 पद
- सीनियर इंजीनियर (गेलटेल टीसी/टीएम): 10 पद
- सीनियर इंजीनियर (बॉयलर ऑपरेशन): 5 पद
- सीनियर इंजीनियर (पर्यावरण इंजीनियरिंग): 5 पद
- सीनियर ऑफिसर (ईएंडपी): 3 पद
- सीनियर ऑफिसर (एफ एंड एस): 10 पद
- सीनियर ऑफिसर (सी एंड पी): 10 पद
- सीनियर ऑफिसर (बीआईएस): 9 पद
- सीनियर ऑफिसर (मार्केटिंग): 8 पद
- सीनियर ऑफिसर (एचआर): 18 पद
- सीनियर ऑफिसर (कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन): 2 पद 2
- सीनियर ऑफिसर (लॉ): 4 पद 4
- सीनियर ऑफिसर (एफ एंड ए): 5 पद
- ऑफिसर (प्रयोगशाला): 10 पद
- ऑफिसर (सिक्योरिटी): 5 पद 5
- ऑफिसर (राजभाषा): 4 पद