SOCIAL NETWORKING

WhatsApp Features Update : WhatsApp से हाई क्वॉलिटी फोटो और वीडियो भेजने पर नहीं होगी खराब, आ रहा ये कमाल का फीचर्स

WhatsApp New Update इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp को ट्रैक करने वाली साइट WABetaInfo के मुताबिक Android पर WhatsApp बीटा 2.21.14.6 में एक ऐसा फीचर है जो वीडियो भेजते समय उसकी डिफ़ॉल्ट क्वालिटी को स्वैप करने की क्षमता लाता है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। WhatsApp Latest Update: कोरोना के दौर में WhatsApp जैसे मैसेजिंग ऐप्स अहम भूमिका निभा रहे हैं| महामारी की वजह से अभी तक भी ज्यादातर लोग घरों में बंद हैं और काफी लोग वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं| जिसकी वजह से इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप्स की डिमांड काफी तेजी से बड़ी है| WhatsApp वैसे तो सारे ऐप्स में सबसे पॉपुलर और लोकप्रिय माना जाता है लेकिन, इसमें भी कुछ लिमिटेशंस दी गई है| जैसा की हाई-रिज़ॉल्यूशन वीडियो (High-Resolution Video) सेंड करने पर ऐप चैट में वीडियो को कम्प्रेस करके डॉक्यूमेंट में कन्वर्ट कर देता है| हालांकि, आने वाले टाइम इसे बदला जा सकता है| कंपनी जल्द ही नया अपडेट ला सकती है जिसमें यूजर्स को वीडियो के लिए क्वालिटी ऑप्शन दिए जाएंगे|

WhatsApp Beta में स्पॉट किया गया नया अपडेट

WhatsApp को ट्रैक करने वाली साइट WABetaInfo के मुताबिक, Android पर WhatsApp बीटा 2.21.14.6 में एक ऐसा फीचर है जो वीडियो भेजते समय उसकी डिफ़ॉल्ट क्वालिटी को स्वैप करने की क्षमता लाता है। लेटेस्ट बीटा वर्जन आपके भेजे जा रहे वीडियो के अपलोड कम्प्रेशन को तय करने के लिए तीन ऑप्शन दिखाता है – Auto”, “Best quality” और “Data saver”|

Android यूजर्स को वीडियो भेजने से पहले मिलेंगे तीन ऑप्शन

‘Auto” ऑप्शन फोन में स्लो डेटा कनेक्शन होने के तहत वीडियो को कंप्रेस्ड फाइल फॉर्मेट में ही भेजेगा| “Data Saver” ऑप्शन उन यूजर्स के लिए है जो दूसरे यूजर को वीडियो भेजना चाहते हैं, लेकिन इस प्रक्रिया में अपने सभी मासिक डेटा को खत्म नहीं करना चाहते हैं। “Best Quality” का यूजर्स को इंतजार करना होगा जिसके जरिए यूजर्स अपनी क्वालिटी कम न करके और बिना फाइल फॉर्मेट में गैलेरी से कोई भी वीडियो डायरेक्ट सेंड कर सकते हैं| हालांकि, इस प्रोसेस में थोड़ा ज्यादा टाइम लग सकता है|

iOS पर कब मिलेगा ये फीचर

ये फीचर वॉट्सऐप के स्टेबल वर्जन में कब रोल आउट होने वाला है इसके बारे में ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है। चूंकि यह अभी WhatsApp के बीटा वर्जन में मौजूद है, कंपनी इस पर काम कर रही है, और इसे जल्द ही सभी यूजर्स के लिए लॉन्च किया जा सकता है| iOS पर इस फीचर के रोल आउट या टेस्टिंग के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है|

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top