TECH

Tips: घर बैठे पोस्टपेड नंबर को प्रीपेड में करें ट्रांसफर, जानें ये आसान तरीका

mobile radiation , lifestyle

अगर आपको भी अपना पोस्टपेड नंबर प्रीपेड में ट्रांसफर करना है तो हम आपको आसान तरीका बता रहे हैं. जिसकी मदद से आप ये काम घर बैठे भी कर सकते हैं.

पहले पोस्टपेड यूजर्स को अपना नंबर प्रीपेड में बदवाने के लिए लंबी प्रक्रिया से गुजरना होता था. लेकिन अब आप आसानी से पोस्टपेड यूजर्स अपने नंबर को बिना सिम कार्ड बदले नंबर प्रीपेड में बदल सकेंगे. दरअसल टेलिकॉम डिपार्टमेंट OTP यानी वन टाइम पासवर्ड ऑथेंटिकेशन प्रोसेस शुरू किया है. जिसके बाद यूजर को पोस्टपेड से प्रीपेड कनेक्शन के लिए सिम बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी. लेकिन ये सब होगा कैसे आइए जानते हैं इसके बारे में. 

COAI ने रखा था प्रपोजल
दरअसल COAI यानी सेलुलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने टेलीकॉम डिपार्टमेंट के सामने पिछले दिनों ये प्रपोजल रखा था. डिपार्टमेंट ने अपने नोट में कहा था कि देश की तीन बड़ी प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियां Jio, Airtel और Vodafone–Idea ने पिछले साल पोस्टपेड से प्रीपेड में कनेक्शन ट्रांसफर करने के लिए ईजी प्रोसेस करने के लिए कहा था. 

ऐसे घर बैठे कर सकेंगे पोस्टपेड को प्रीपेड में ट्रांसफर

पोस्टपेड नंबर को प्रीपेड में नंबर ट्रांसफर करने के लिए नंबर का कम से कम 90 दिन पुराना होना चाहिए.
इसके लिए यूजर को सबसे पहले कंपनी की वेबसाइट या ऐप के माध्यम से रिक्वेस्ट डालनी होगा. 
इसके बाद यूजर के पास एक मैसेज आएगा, जिसमें ट्रांजेक्शन आईडी और एक वन टाइम पासवर्ड मिलेगा. 
इस OTP की वैलिडिटी सिर्फ 10 मिनट की ही होगी.  
OTP डालने के बाद बाद यूजर के पास कंफर्मेशन आएगी. 
कंफर्मेशन के साथ यूजर के पास प्रोसेस के पूरे होने की डेट मिलेगी. 
यूजर इस प्रोसेस को OTP के साथ-साथ IVRS यानी वॉयस कॉलिंग की मदद से भी पूरा कर सकते हैं. 
टेलीकॉम डिपार्टमेंट के अनुसार ये प्रोसेस आधे घंटे में पूरा कर लिया जाएगा.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top