Gujarat

गुजरात सरकार ने कोविड वैक्‍सीन की कमी की अटकलों को किया खारिज, बताया 9 लाख डोज का है भंडार

 अहमदाबाद, जागरण संवाददाता। गुजरात में कई वैक्सीन सेंटर बंद करने तथा वैक्सीन की कमी होने की अटकलों के बीच सरकार ने कहा है कि उसके पास कोरोना वैक्सीन की 9 लाख डोज का भंडार है। केंद्र सरकार से प्रतिदिन गुजरात को ढाई से से 3 लाख डोज मिल रही है। 

पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 84 केस सामने आए जबकि 3 और लोगों की कोरोना से मौत हो गई। पिछले 24 घंटे में केवल अहमदाबाद तथा सूरत में ही कोरोना से मृत्यु दर्ज हुई। प्रदेश के 16 जिलों में कोरोना संक्रमण का एक भी के सामने नहीं आया तथा मौत का एक भी आंकड़ा दर्ज नहीं हुआ है।

एक्टिव केसों की संख्या 2794

राज्य में गुरुवार को 2 लाख 84791 लोगों को टीके लगाए गए। राज्य में अब तक दो करोड़ 59 लाख 62782 टीके लगाए जा चुके हैं। राज्य में है कोरोना से अब तक 10062 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में अब तक 8 लाख 23 हजार 607 लोग संक्रमित हुए जिनमें से अब तक 8 लाख 10751 लोग स्वस्थ होकर घर पहुंच गए हैं राज्य में एक्टिव केसों की संख्या 2794 है।

राज्य के विविध महानगरों में कोरोना के केस इस प्रकार हैं अहमदाबाद महानगर पालिका में 18 केस एक की मौत, सूरत महानगर पालिका में 11 केस 0 की मौत, राजकोट 4, वडोदरा 4, जूनागढ़ महानगर पालिका 02, जामनगर 03, तथा भावनगर 00, गांधीनगर महानगर पालिका में 00 केस दर्ज़ किए गए है। विभिन्न जिलों में कोरोना संक्रमण के केस प्रकार हैं सूरत 5, वडोदरा 5, वलसाड 4, अमरेली, आणंद, जूनागढ़, मेहसाणा, नवसारी में 3-3, भरूच, देवभूमि द्वारका, गिर सोमनाथ व साबरकांठा में 2-2 केस दर्ज किए गए। बनासकांठा जामनगर खेड़ा पोरबंदर राजकोट में 11 जबकि अहमदाबाद जिला, अरवल्ली, भावनगर, बोटाद, छोटा उदेपुर, डांग, दाहोद, गांधीनगर, कच्छ, महिसागर, मोरबी, नर्मदा, पंचमहाल, पाटण, सुरेंद्र नगर व तापी में कोरोना का एक भी केस दर्ज नहीं किया गया।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top