Bhopal News: जानकारी के अनुसार सीएम शिवराज सिंह (CM Shivraj) के सामने दोनों मंत्रियों के बीच जमकर बहस हुई. ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Pradhuman Singh Tomar) अपने विभाग का प्रेजेंटेशन देते समय खेल मंत्री यशोधरा राजे (Yashodhara Raje) की तरफ देखने लगे तो वह नाराज हो गईं.
भोपाल. कैबिनेट की बैठक (Cabinet meeting) में शिवराज (Shivraj) के दो मंत्री भिड़ गए. बात हल्के हल्के बाहर आयी और अब सफाई दी जा रही है. ये जो दो मंत्री थे उनमें एक सिंधिया की बुआ यशोधरा राजे और दूसरे सिंधिया के खास समर्थक प्रद्युम्न सिंह तोमर.
मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया से हुए विवाद पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सफाई दी है. उन्होंने कहा किसी की कोई नाराजगी होगी तो मैं दूर करूंगा. लेकिन मेरे संज्ञान में ऐसी कोई बात नहीं है. उन्होंने कहा मध्य प्रदेश विद्युत विभाग बेहतर काम कर रहा है. हां, मेरे काम करने के तरीके में कुछ कमी हो सकती है.
विवाद से तोमर ने किया इंकार
प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा बैठक में ऐसी कोई बात सामने नहीं आई. ना आगे कभी आएगी. मैं एक सिपाही हूं और समस्या बढ़ाने वाला ना बनकर समस्या का निराकरण करना चाहिए. मैं उस काम को कर रहा हूं. जनता ने उनसे कोई शिकायत बिजली से जुड़ी की होगी. उसे लेकर मुझसे कोई नाराजगी होगी, तो उसको भी मैं दूर करूंगा. तोमर ने यह भी कहा कि जनता में बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से नाराजगी है. जो अव्यवस्था हैं उसे दूर किया जा रहा है. इसलिए लगातार निरीक्षण करता हूं. हर स्तर पर निरीक्षण करता हूं. जनता को सेवाएं देना हमारा काम है. इससे मैं कभी पीछे नहीं हटूंगा. मुझे जिम्मेदारी मिली है उसे मैं बखूबी निभा लूंगा. किसी की कोई नाराजगी होगी तो उसे भी दूर करूंगा. किसी को शिकायत का मौका नहीं दूंगा.
बैठक में ये हुआ था विवाद
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में कैबिनेट बैठक हुई थी. इस बैठक के बाद दो मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया और प्रद्युम्न सिंह तोमर चर्चा में रहे. चर्चा उनके विवाद की थी. जानकारी के अनुसार शिवराज सिंह के सामने दोनों में जमकर बहस हुई. ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अपने विभाग का प्रेजेंटेशन देते समय खेल मंत्री यशोधरा राजे की तरफ देखने लगे तो यशोधरा नाराज हो गईं. उन्होंने तोमर से कहा कि मेरी तरफ देखकर क्यों अपने काम गिना रहे हैं, क्या धमकी दे रहे हैं. दोनों के बीच बहस बढ़ी तो मुख्यमंत्री ने तोमर को शांत रहकर अपनी बात रखने के लिए कहा. इस दौरान अन्य मंत्रियों ने भी अपनी बात रखी. मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और भूपेंद्र सिंह ने कहा सरकार करोड़ों की सब्सिडी दे रही, इसके बाजूद बिजली के बिल ज्यादा आ रहे हैं और जनता में नाराजगी है.