जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इसका लाभ मोड्यूल सर्टिफिकेट/ डिप्लोमा कोर्सेस के छात्रों को नहीं मिलेगा. इसके अलावा जो स्टूडेंट अंडर ग्रेजुएट डिग्री कोर्स के साथ-साथ सर्टिफिकेट लेवल कोर्स भी कर रहे हैं, उन्हें सिर्फ एक कोर्स में इसका फायदा मिलेगा.
नई दिल्ली. इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने एससी, एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को जुलाई एडमिशन 2021 के लिए फीस से छूट देने का फैसला किया है. इस संबंध में विवि की तरफ से ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. जो अभ्यर्थी इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
इन कोर्स वाले अभ्यर्थियों को नहीं मिलेगा लाभ
जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इसका लाभ मोड्यूल सर्टिफिकेट/ डिप्लोमा कोर्सेस के छात्रों को नहीं मिलेगा. इसके अलावा जो स्टूडेंट अंडर ग्रेजुएट डिग्री कोर्स के साथ-साथ सर्टिफिकेट लेवल कोर्स भी कर रहे हैं, उन्हें सिर्फ एक कोर्स में इसका फायदा मिलेगा.
बिना इस डॉक्यूमेंट्स के भी नहीं मिलेगा लाभ
इसके अलावा अभ्यर्थियों को केंद्र / राज्य सरकार के अधिकृत अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र भी जमा करना होगा. वहीं, जिन अभ्यर्थियों को नए एडमिशन के दौरान छूट या शुल्क माफी दी जाती है, वे जुलाई 2021 सेशन के री-रजिस्ट्रेशन में भी शुल्क में छूट के पात्र होंगे.