MUST KNOW

कमाई का मौका; 5000 रुपये लगाकर पा सकते हैं मोटा रिटर्न, 9 जुलाई तक खुली है स्कीम

New Fund Offer: अगर आप कैपिटल मार्केट में कमाई के लिए कोई नई स्कीम तलाश रहे हैं तो आपके पास बेहतर मौका है. आईटीआई म्यूचुअल फंड (ITI Mutual Fund) ने एक नया फंड ऑफर (NFO), आईटीआई डायनेमिक बॉन्ड फंड (ITI Dynamic Bond Fund) लांच किया है. यह NFO निवेश के लिए 25 जून को खुल गया है और इसमें 9 जुलाई तक पैसा गाया जा सकता है. बॉन्ड फंड का बेंचमार्क इंडेक्स क्रिसिल डायनेमिक डेट इंडेक्स है. अगर आप इस एनएफओ में पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो पहले डिटेल जान लें.

कम से कम 5000 रुपये निवेश

ITI Dynamic Bond Fund में कम से कम 5000 रुपये लगाना जरूरी है. इसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में ​कितना भी पैसा इसमें लगा सकते हैं. इस फंड का उद्देश्य पोर्टफोलियो के एक्टिव मैनेजमेंट के जरिए ज्यादा से ज्यादा रिटर्न पाना है. इसमें डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट दोनों ही शामिल हैं. इस फंड की अपनी एक खास स्ट्रैटेजी होगी, जिससे निवेशकों को फ्लेक्सिबल एसेट अलोकेशन और एक्टिव ड्यूरेशन मैनेजमेंट के जरिए लाभ दिया जा सकेगा.

Read More:-7th Pay Commission Latest News: No Memorandum Issued on Resumption of DA to Govt Employees, Says Finance Ministry

फंड हाउस का 13वां फंड

ITI Dynamic Bond Fund इस फंड हाउस द्वारा लॉन्च किया गया 13वां फंड है. एनएफओ 25 जून को खुलकर 9 जुलाई 2021 को बंद होगा. आईटीआई म्यूचुअल फंड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और मुख्य निवेश अधिकारी (सीआईओ) जॉर्ज हेबर जोसेफ का कहना है कि आईटीआई डायनेमिक बॉन्ड फंड के जरिए हमारी उन निवेशकों की जरूरतों को पूरा करना चाहते हैं, जो ऑल-सीजन प्रोडक्ट की तलाश में हैं और जिनका उद्देश्य डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट में निवेश कर स्टेबल रिटर्न पाना है.

आईटीआई म्यूचुअल फंड की पहले से 12 योजनाएं चल रही हैं. इनमें आईटीआई मल्टी कैप फंड, आईटीआई लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड, आईटीआई आर्बिट्राज फंड, आईटीआई लिक्विड फंड, आईटीआई ओवरनाइट फंड, आईटीआई बैलेंस्ड एडवांटेज फंड, आईटीआई स्मॉल कैप फंड, आईटीआई बैंकिंग और पीएसयू डेट फंड, आईटीआई लार्ज कैप फंड, आईटीआई मिड कैप फंड, आईटीआई अल्ट्रा शॉर्ट ड्यूरेशन फंड और आईटीआई वैल्यू फंड हैं.

Read More:-Income Tax Deadlines Extended: These Taxpayers Still Must Pay Double TDS if Not Filed by June

क्या है NFO

जब भी कोई एसेट मैनेजमेंट कंपनी कोई नया फंड लॉन्च करती है तो यह सिर्फ कुछ दिनों के लिए ही खुला होता है. फंड पोर्टफोलियो के लिए शेयर खरीदना इसका मकसद होता है और इसलिए इसके जरिये पैसा जुटाया जाता है. एक तरह से एक नए फंड की शुरुआत करने के लिए पैसा जुटाया जाता है. इस पूरी प्रक्रिया को न्यू फंड ऑफर कहा जाता है. यह आईपीओ जैसा होता है, लेकिन आईपीओ नहीं होता.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top