Jharkhand

झारखंड: आज से रेडियो पर होगी सरकारी स्कूल के बच्चों की पढ़ाई, सप्ताह में 5 दिन क्लास

सरकारी स्कूल (Government school) के बच्चे इस वर्ष रेडियो के माध्यम से पढ़ाई करेंगे. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा इसकी भी तैयारी पूरी कर ली गई है.

रांची. झारखंड (Jharkhand) में सोमवार से पहली बार रेडियो (Radio) के माध्यम से पढ़ाई शुरू हो रही है. मीडियम वेब और एफएम चैनलों पर सुबह और शाम को यह पढ़ाई (Class) होगी. अभी जमशेदपुर और चाईबासा में एफएम पर इसका प्रसारण होगा. बाद में शेष बचे क्लास को भी इससे जोड़ा जाएगा. रांची, जमशेदपुर, चाईबासा, डालटेनगंज, हजारीबाग और भागलपुर केंद्र से भी इसका प्रसारण होगा. जमशेदपुर और चाईबासा में एफएम पर इसका प्रसारण.

सरकारी स्कूल के बच्चे इस वर्ष रेडियो के माध्यम से पढ़ाई करेंगे. इसके लेकर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा इसकी भी तैयारी पूरी कर ली गई है. राज्य के पांच आकाशवाणी केंद्र के साथ-साथ भागलपुर आकाशवाणी केंद्र से भी क्लास का आयोजन किया जाएगा. प्रत्येक दिन दस- दस मिनट का दो बार आकाशवाणी के माध्यम से क्लास का प्रसारण होगा. प्रदेश के पांच आकाशवाणी केंद्र रांची, जमशेदपुर, चाईबासा, हजारीबाग और डाल्टनगंज से प्रसारण किया जायेगाा.

पढ़ाई से वंचित रहने वाले छात्रों को लाभ होगा
वहीं, रांची, हजारीबाग और चाईबासा से सुबह 9.20 बजे, जमशेदपुर से 9.30 बजे, डालटेनगंज से 9.15 बजे, जबकि भागलपुर से 12 बजे यह पढ़ाई होगी. इसी प्रकार रांची, डालटेनगंज और भागलपुर से शाम 5.45 बजे, हजारीबाग से 5.50 बजे और चाईबासा से 6.30 बजे पढ़ाई होगी. शिक्षा विभाग को विश्वास है कि स्मार्ट फोन के अभाव में पढ़ाई से वंचित रहने वाले छात्रों को इससे काफी लाभ होगा.

 सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक वर्गवार पढ़ाई होगी
गौरतलब है कि कुल 40 लाख बच्चों में से करीब 13 लाख बच्चे ही स्मार्ट फोन के माध्यम से ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं या फिर वाॅट्सएप के माध्यम से उनके पास डिजिटल सामग्रियां पहुंच रही हैं. शेष बचे 27 लाख बच्चों को रेडियो और दूरदर्शन के माध्यम से पढ़ाने की व्यवस्था तय हुई है. दूरदर्शन पर सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक वर्गवार पढ़ाई होगी. बता दें कि कोरोना वायरस के चलते स्कूल बंद हैं. इससे बच्चों की पढ़ाई पर सर पड़ा है. यही वजह है कि सरकार ने बढ़ाई को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top