बुधवार को 24 घंटे में बिहार में 298 नए संक्रमित मिले जबकि इसके पहले मंगलवार को 268 मरीज ही मिले थे. बीते दस दिनों के आंकड़े को देखें तो 21 जून को बिहार में सबसे कम मरीज मिले थे जिसकी संख्या 245 थी.
पटनाः राजधानी पटना समेत बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं. बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार पटना में 71 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके पहले 22 जून को 55 मरीज मिले थे. वहीं, 21 जून को नए संक्रमितों की संख्या सिर्फ 27 थी.
दस दिनों में 21 जून को आए थे कम मरीज
वहीं, राज्य स्तर पर भी संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार दूसरे दिन बढ़ी है. बुधवार को 24 घंटे में बिहार में 298 नए संक्रमित मिले जबकि इसके पहले मंगलवार को 268 मरीज ही मिले थे. बीते दस दिनों के आंकड़े को देखें तो 21 जून को बिहार में सबसे कम मरीज मिले थे जिसकी संख्या 245 थी. इसके बाद दो दिनों से मामलों में बढ़ोतरी हो रही है.
21 जिलों में मिले 10 से भी कम नए मामले
हालांकि 21 जिलों में बुधवार को दस से कम नए संक्रमित मरीज मिले हैं. इनमें अररिया, अरवल, औरंगाबाद, बांका, भागलपुर, भोजपुर, गया, जमुई, कैमूर, कटिहार, खगड़िया, किशनगंज, मधुबनी, मुंगेर, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, सिवान, सुपौल, वैशाली और वेस्ट चंपारण शामिल हैं.
एक्टिव मरीजों की संख्या तीन हजार से कम
बुधवार को जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में 1,06,652 लोगों का टेस्ट किया गया है. वहीं, अबतक बिहार में कुल 7,08,231 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 2704 है जबकि रिकवरी रेट बढ़कर 98.30 फीसद हो गई है. इसके पहले 98.28 फीसद थी.
दस दिनों में मिले नए कोरोना मरीजों की संख्या
- 23 जून- 298
- 22 जून- 268
- 21 जून- 245
- 20 जून- 294
- 19 जून- 349
- 18 जून- 347
- 17 जून- 385
- 16 जून- 370
- 15 जून- 410
- 14 जून- 324
(नोटः सभी आंकड़े स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की रिपोर्ट के आधार पर)