कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) साजिद नाडियाडवाला की आने वाली म्यूजिकल लव स्टोरी ‘सत्यनारायण की कथा’ (Satyanarayan Ki Katha) में नजर आएंगे.
करण जौहर (Karan Johar) के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म ‘दोस्ताना 2’ (Dostana 2) से बाहर होने के बाद से ही कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) के लिए कोई अच्छी खबर सामने नहीं आ रही थी. एक्टर को कुछ और प्रोजेक्ट्स के बाहर किए जाने की खबरें थीं. लेकिन अब निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने कार्तिक आर्यन का हाथ थाम लिया है. साजिद नाडियाडवाला ने नमः पिक्चर्स के सहयोग से अपनी आने वाली म्यूजिकल लव स्टोरी ‘सत्यनारायण की कथा’ (Satyanarayan Ki Katha) की घोषणा कर दी है. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन लीड एक्टर के तौर पर नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन नेशनल अवॉर्ड विनिंग डायरेक्टर समीर विदवान्स करेंगे.
फिल्म की घोषणा के साथ जारी बयान पर कार्तिक आर्यन ने कहा, ‘मैं पिछले कुछ समय से साजिद सर के साथ काम करना चाहता था, इससे बेहतर सहयोग के लिए मैं उम्मीद नहीं कह सकता था. मुझे बेहद खुशी है कि मैं साजिद सर, शरीन और किशोर के विजन का हिस्सा हूं. ‘सत्यनारायण की कथा’ एक म्यूजिकल लव स्टोरी है जो राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता नाम वाले लोगों के एक पावरहाउस को एक साथ लाती है. समीर विद्वान सर के साथ भी यह मेरे लिए पहली फ़िल्म है, जिनके पास संवेदनशील विषयों को अत्यधिक मनोरंजक बनाने की छोटी सी भावना है.’
कार्तिक ने अपने सिग्नेचर चुटीले अंदाज में कहा, “ईमानदारी से, मैं बहुत दबाव और जिम्मेदारी महसूस कर रहा हूं, क्योंकि मैं इस टीम में बिना राष्ट्रीय पुरस्कार के एकमात्र सदस्य हूं.’
वहीं फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने अपने जारी बयान में कहा, ‘सत्यनारायण की कथा’ मेरे लिए एक दूरदर्शी परियोजना रही है. कार्तिक के साथ काम करने का यह हमारा पहला मौका होगा और वह पूरी तरह से इस प्रोजेक्ट में एक नई ऊर्जा लेकर आए हैं. सत्यनारायण की कथा एक ऐसी स्क्रिप्ट है जो इस रीयूनियन के लिए बिल्कुल परफ़ेक्ट है और हम दर्शकों के लिए इस परम प्रेम कहानी को लाने के लिए उत्सुक हैं.’
‘सत्यनारायण की कथा’ एक महाकाव्य प्रेम कहानी है जो प्यार का पंचनामा फ्रेंचाइजी, सोनू के टीटू की स्वीटी व पति पत्नी और वो के बाद कार्तिक आर्यन को मुख्य भूमिका में पेश करेगी. जबकि कार्तिक के पिछले वेंचर भी रोमांटिक स्पेस पर थे, हम अभिनेता को एक ऐसी कहानी लाते हुए देखेंगे, जिसे पहले एक्सप्लोर नहीं किया गया है.