GADGETS

Zebronics Smartwatch: कॉलिंग फीचर के साथ Zebronics ने लॉन्च की नई स्मार्टवॉच, जानें कीमत

Zebronics की नई स्मार्टवॉच में वॉकिंग, रनिंग, स्किपिंग, बॉस्केटबॉल, बेडमिंटन, साइकलिंग जैसे 7 स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं. इसे Android और iOS दोनों की डिवाइसेज के साथ कनेक्ट किया जा सकता है.

इस कोरोना काल में लोग अपनी हेल्थ का ध्यान काफी अच्छे से रख रहे हैं, ऐसे में टेक कंपनियां भी स्मार्टवॉच लॉन्च करने में लगी हैं जोकि आपकी फिटनेस का ध्यान रखती है. Zebronics ने अपनी नई स्मार्टवॉच Zebronics ZEB-FIT4220CH  को लॉन्च किया है. इस स्मार्टवॉच की मदद से आप कॉल का भी मजा उठा सकते है. इसमें आपको बिल्ट इन माइक और स्पीकर की सुविधा भी मिलती है. कीमत की बात करें तो इस नई स्मार्टवॉच  की कीमत 3,999 रुपये है.ग्राहक इसे अमेजन इंडिया के जरिए खरीद पाएंगे.

फीचर्स
नई स्मार्टवॉच की इस नई स्मार्टवॉच में ब्लड ऑक्सीजन लेवल सेचुरेशन (SpO2), ब्लड प्रेशर और हार्ट रेट मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे. इसके अलावा इसमें स्लीप पैटर्नस कैलोरी और स्टेप्स को भी काउंट कर सकते हैं. यह IP67 सर्टिफिकेशन के साथ आता है यानी धूल और पानी से सुरक्षित रहेगा. इसके अलावा, कॉल रिजेक्ट का फीचर भी दिया गया है.

मिलेंगे 7 मोड्स
इसमें आपको वॉकिंग, रनिंग, स्किपिंग, बॉस्केटबॉल, बेडमिंटन, साइकलिंग जैसे सात स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं. इसमें ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग, हार्ट रेट मॉनिटरिंग, ब्लड ऑक्सीजन लेवल सेचुरेशन (SpO2) जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इस स्मार्टवॉच में 100 से ज्यादा कस्टमाइज होने वाले वॉच फेस दिए गए हैं जिन्हें यूज़र्स अपनी जरूरत के हिसाब से लगा सकते हैं.यह वॉच अलार्म क्लॉक, सिडेंटरी रिमाइंडर, म्यूजिक कंट्रोल और रिमोट कैमरा शटर के साथ आती है. इसे आसानी से Android और iOS डिवाइस के साथ कनेक्ट कर सकते हैं. इसे ऑपरेट करने के लिए आपको Zeb Fit20 ऐप से कनेक्ट करना होगा.

बैटरी और मुकाबला
पावर के लिए इसमें 220mAh की बैटरी दी गई है.यह 30 दिन का स्टैंडबाय टाइम दे सकती है. इस स्मार्टवॉच को 1.2 इंच का TFT कलर डिस्प्ले दिया है. इसमें कॉलिंग फीचर की सुविधा मिलती है, जिसकी मदद से आप कॉल कर सकते हैं या फिर उसे रिसीव भी कर सकते हैं. इस स्मार्टवॉच का सीधा मुकाबला रियलमी, शाओमी और अमेजफिट से होगा. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top