बाबा के बड़े बेटे अजय ने बताया कि कांता प्रसाद के इस कदम के पीछे कारण लोगों के ताने हैं जो यूट्यूबर गौरव वासन से विवाद के बाद से ही लोग उन्हें दे रहे हैं.
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद सुर्खियों में आए बाबा का ढाबा (Baba Ka Dhaba) के मालिक कांता प्रसाद (Kanta Prasad) ने आत्महत्या की कोशिश की है. बताया जा रहा है कि बड़े बेटे अजय ने गुरुवार शाम करीब साढ़े 5 बजे कांता प्रसाद को बेहोशी की हालत में पाया, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया.
शराब पीकर खा ली नींद की गोलियां
अजय ने बताया, ‘कांता प्रसाद गुरुवार सुबह करीब साढ़े 6 बजे घर से निकल गए थे. उस वक्त वे काफी परेशान थे. पता चला कि बाबा ने शराब पीकर नींद की गोलियां खा ली हैं, और लोगों से माफी मांगते हुए अपने ढाबे में आकर सो गए. जब हमने देखा तो वो बेहोश थे. फिर उनको करीब शाम साढ़े 5 बजे हॉस्पिटल ले जाया गया. अभी हालत सही नहीं है.’
कांता प्रसाद ने क्यों की सुसाइड की कोशिश?
ज़ी न्यूज से खास बातचीत में अजय ने बताया कि, ‘यूट्यूबर गौरव वासन (Gaurav Vasan) और बाबा के बीच जो विवाद हुआ था उसकी वजह से लोग मेरे पापा को ताने मारते थे. लोगों की गालियां सुन-सुनकर वो परेशान हो गए थे, जिसकी वजह से उन्होंने ये कदम उठाया.’
कई दिनों से रोजाना शराब पी रहे थे बाबा
वहीं, बाबा और उनकी पत्नी को रोज उनके घर जगदम्बा कैम्प से ढाबे पर लाने और ले जाने वाले ऑटो ड्राइवर सतीश से जब ज़ी न्यूज़ ने बातचीत की तो उन्होंने बताया कि, ‘बाबा पिछले कई दिनों से रोज शराब पी रहे थे. बुधवार को भी बाबा ने खूब शराब पी थी. मैं ही उनको ढाबे से घर तक लेकर आया था. लेकिन आज उन्होंने ये कदम उठा लिया.’
पुलिस को मिली हॉस्पिटल से जानकारी
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने बताया कि उन्हें कांता प्रसाद (Kanta Prasad) के आत्महत्या की कोशिश की जानकारी अस्पताल से मिली. फिलहाल वह खतरे से बाहर हैं और इलाज चल रहा है. कांता प्रसाद की पत्नी बादामी देवी (Badami Devi) ने पुलिस को बताया कि उनके पति पिछले कुछ दिनों से तनाव में थे. पुलिस मामले की जांच कर पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आत्महत्या करने के पीछे क्या कारण रहा.