Vastu Tips For Money: कई बार हम कोशिश करते हैं कि पैसा जमाएं लेकिन कड़ी मेहनत के बाद भी घर में आया पैसा रुकता नहीं है और तंगी बनी रहती है. इसके कई कारण हो सकते हैं. इसमें वास्तु दोष भी एक बड़ा कारण हो सकता है. दरअसल घर में पॉजिटिव एनर्जी (Positive Energy) रहने से खुशहाली बनी रहती है और इससे घर में पैसों की कमी नहीं होती. वहीं घर में मौजूद नेगेटिव एनर्जी अशांति का कारण बनता है और घर में तंगी बनी रहती है. इन वास्तु टिप्स की मदद से पैसों की कमी को करें दूर.
1/ 7
वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसी बातें बताई गई हैं जिन्हें जीवन में उतार लेने से आर्थिक तंगी दूर होती है और जीवन में फैली नकारात्मकता को दूर करने में भी मदद मिलती है. नेगेटिव एनर्जी के दूर होते ही पैसों की समस्या का समाधान होता है और घर में सुख-शांति का प्रसार होता है. Image-shutterstock.com
2/ 7
बेडरूम की खिड़कियों में क्रिस्टल लगवाने से घर में पैसों की कमी नहीं होती. दरअसल इससे टकराकर जो रोशनी घर में आती है वह पॉजिटिव एनर्जी लाती है और आर्थिक परेशानी से छुटकारा मिलता है. Image-shutterstock.com
3/ 7
घर में पानी की बर्बादी शुभ संकेत नहीं होता. वास्तु के अनुसार इससे घर में पैसों की कमी होती है और पैसा नहीं जमता. माना जाता है कि इससे मनुष्य का चंद्रमा कमजोर होता है. इसलिए पानी को बिना जरूरत न बहने दें. Image-shutterstock.com
4/ 7
घर में एक आईना ऐसे लगाएं कि उसका प्रतिबिंब घर की तिजोरी या अलमारी पर पड़े. यह फालतू के खर्चे को कम करता है और इससे जमा पूंजी बढ़ती है. Image-shutterstock.com
5/ 7
घर के मुख्य द्वार को हमेशा साफ रखें और उसके आसपास की दीवारों का रंग बदलते रहें. ऐसा करने से घर में मां लक्ष्मी का निवास बना रहता है और पैसों की कभी कमी नहीं होती. Image-shutterstock.com
6/ 7
घर के उत्तर पूर्वी दीवार पर गणेश जी की तस्वीर जरूर लगाएं. वास्तु विज्ञान के अनुसार पैसों की आमद बनी रहे इसके लिए मां लक्ष्मी के साथ साथ गणेश भगवान का प्रसन्न होना भी जरूरी है.
7/ 7
वास्तुशास्त्र के अनुसार केले का पेड़ घर के गार्डन में लगाने से घर में शांति बनी रहती है और पैसों की कमी कभी नहीं होती. हिंदू धर्म में केले के पेड़ को भगवान विष्णु का प्रतीक माना गया है. घर की पूर्व-उत्तर दिशा में इस पौधे को लगाना चाहिए.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. इन पर अमल करने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)