जिला अस्पताल कोरोना डेडिकेटेड था लेकिन अब सामान्य हो रही स्थिति के बाद सभी मरीजों का इलाज यहां शुरू कर दिया गया है लेकिन अस्पताल में होने वाली भीड़ से अब भी सावधानी जरूरी है क्योंकि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है.
Tonk: नवाबी नगरी टोंक (Tonk) जल्द ही कोरोना फ्री (Corona Free) होने वाला है. जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग के प्रयास कोरोना को हराने में रंग ला रहे हैं.
जिला अस्पताल कोरोना डेडिकेटेड था लेकिन अब सामान्य हो रही स्थिति के बाद सभी मरीजों का इलाज यहां शुरू कर दिया गया है लेकिन अस्पताल में होने वाली भीड़ से अब भी सावधानी जरूरी है क्योंकि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है.
सोमवार को जिले में सिर्फ एक कोरोना का मरीज सामने आया. जिले में 136 कोरोना एक्टिव के केस हैं. इनमें से सिर्फ 37 मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है, बाकी 99 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. जिले में लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने के बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर सामान्य मरीजों और ओपीडी को एमसीएच (जनाना) अस्पताल से सआदत अस्पताल से शिफ्ट कर दिया. जिला अस्पताल में ओपीडी और आईपीडी की सेवाएं अब शुरु हो गई.
कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ
अप्रैल महीने में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बाद जिला अस्पताल को डेडीकेटेड कोविड-19 वार्ड में तब्दील कर सामान्य बीमारियों के मरीजों की ओपीडी और आईपीडी सेवाएं एमसीएच में शिफ्ट कर दी थी लेकिन अस्पताल में पहले ही दिन सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं हुई है. जिला प्रशासन और अस्पताल प्रशासन को यह समझना होगा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है. थोड़ी सी लापरवाही फिर से भारी पड़ सकती है. इसलिए अलर्ट रहने की जरूरत है.
Reporter- Purushottam Joshi