Gujarat

Gujarat Assembly Election 2022: पाटीदार समुदाय ने गुजरात में मुख्यमंत्री पद को लेकर जताई दावेदारी

अहमदाबाद, जागरण संवाददाता। गुजरात में फिर पाटीदार समाज ने हुंकार भरी है, समाज की विविध संस्थाओं के पदाधिकारियों ने खोडलधाम पर बैठकर कर गुजरात का अगला सीएम पाटीदार समाज का बनाने का एलान किया है। गुजरात के लेउवा व कड़वा पाटीदार समाज की सात प्रमुख संस्थाओं के पदाधिकारियों ने राजकोट जिले के कागवड धाम पर शनिवार सुबह बैठक की। इसमें खोडल धाम ट्रस्ट, उमिया धाम ट्रस्ट, सिदसर, राजकोट, सूरत की पाटीदार संस्थाओं के पदाधिकारी शामिल हुए। खोडलधाम के प्रमुख ट्रस्टी नरेश पटेल ने बैठक में कहा की गुजरात का अगला मुख्यमंत्री पाटीदार समाज से होना चाहिए। ‌ गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन भाई पटेल पाटीदार समाज से ही आते हैं, लेकिन पाटीदार समाज सरकार में अपनी राजनीतिक उपेक्षा के कारण नाराज नजर आ रहा है। पाटीदार आगामी चुनाव से पहले सीधे मुख्यमंत्री पद को लेकर दावेदारी जताई। इससे आगामी दिनों में गुजरात की राजनीति और गरमा सकती है। आगामी 15 जून को गांधीनगर में भाजपा विधायकों की बैठक होनी है। सरकार व भाजपा के आला नेता इसमें शिरकत करेंगे।

गौरतलब है कि 14 जून को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी गुजरात आ रहे हैं। आम आदमी पार्टी लंबे समय से गुजरात में अपनी सियासी जमीन तलाश रही है। कुछ माह पहले हुए महानगर पालिका चुनाव के दौरान सूरत में आम आदमी पार्टी को एक झटके में 28 सीटें मिल गई और प्रमुख विपक्षी दल बन गई। आप आगामी विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। आप को सूरत में भी पाटीदार समाज की कांग्रेस से नाराजगी का लाभ हुआ था। अब पाटीदार की भाजपा से नाराजगी का लाभ उठाने के लिए आप हर तरह की कोशिश कर रही है। आम आदमी पार्टी की गुजरात मीडिया प्रभारी तुली बनर्जी ने बताया कि केजरीवाल 14 जून को गुजरात के गांधीनगर में आएंगे। हालांकि उनकी इस यात्रा के बारे में मीडिया को अभी तक अधिक जानकारी नहीं दी गई। 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top