Learning Driving Licenseबनवाने के लिए अब ऑनलाइन टेस्ट होगा. जिसको आप घर से या किसी भी साइबर कैफे से दे सकते हैं. वहीं परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि, जो लोग टेस्ट में पास होंगे केवल उन्ही को लर्निंग लाइसेंस जारी किया जाएगा. जिसे डाउनलोड करके प्रिंट किया जा सकता है.
नई दिल्ली. लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनावने के नियम 1 जुलाई से बदलने वाले है. इस बदलाव के बाद आपको लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए RTO के चक्कर नहीं काटने होगे. बल्कि घर बैठे ही ऑनलाइन आपका लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस आ जाएगा. जिसे आप जब चाहे तब प्रिंट कर सकते है. वहीं इस सुविधा को लोगों तक पहुंचाने के लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने सारथी सॉफ्टवेयर में जरूरी बदलाव किए है. जिसके बाद लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना आसान हो जाएगा. आइए जानते है आप घर बैठे इस सुविधा का लाभ कैसे ले सकते हैं.
इस सुविधा के लिए करना होगा ये काम – ऑनलाइन लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आपको अपने राज्य की परिवहन विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा. इसके साथ ही आप https://parivahan.gov.in या sarathiservice/newLLDet.do पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. वहीं ऑनलाइन लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आपको अपना आधार लिंक करना होगा. जिससे आपके आवेदन का सत्यापन होगा. इसके बाद आप लर्निंग डीएल की फीस जमा कर सकते है. जिसके कुछ दिन बाद ही आपको लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन आपके पास आ जाएगा.
लर्निंग DL के लिए देना होगा ऑनलाइन टेस्ट – लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए अब ऑनलाइन टेस्ट होगा. जिसको आप घर से या किसी भी साइबर कैफे से दे सकते हैं. वहीं परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि, जो लोग टेस्ट में पास होंगे केवल उन्ही को लर्निंग लाइसेंस जारी किया जाएगा. जिसे डाउनलोड करके प्रिंट किया जा सकता है.
अभी यहा शुरू होगी ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू – परिवहन विभाग के के अनुसार इस सुविधा का लाभ उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में मिलेगा. वहीं देश के दूसरे राज्यों में भी ये सेवा जल्द ही शुरू हो सकती है.