GADGETS

SpO2 सेंसर के साथ Honor Band 6 भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत से लेकर फीचर तक

नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन ब्रांड Honor ने तमाम लीक्स के बाद आखिरकार Honor Band 6 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस शानदार फिटनेस बैंड में 24 घंटे हार्ट रेट मॉनिटर करने वाला सेंसर, एमोलेड डिस्प्ले और SpO2 सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही स्मार्ट बैंड में दमदार बैटरी मिलेगी। वहीं, ऑनर बैंड 6 भारतीय बाजार में मौजूद ओप्पो, शाओमी और वनप्लस के डिवाइस को कड़ी टक्कर देगा।

Honor Band 6 के फीचर्स

Honor Band 6 में 1.47 इंच का टच एमोलेड डिस्प्ले है। इस फिटनेस बैंड में हार्ट-रेट और SpO2 सेंसर दिया गया है। साथ ही इसमें ब्लूटूथ v5.0 और 180mAh की बैटरी मिलेगी, जो सिंगल चार्ज में 14 दिन का बैकअप देती है। इसके अलावा फिटनेस बैंड को 5ATM रेटिंग मिली है। इसका मतलब है कि यह वॉटर प्रूफ है।

अन्य फीचर्स

कंपनी ने Honor Band 6 में 10 स्पोर्ट मोड दिए हैं। इनमें आउटडोर वॉकिंग, इंडोर वॉकिंग, आउटडोर रनिंग, इंडोर रनिंग, आउटडोर साइकलिंग और इंडोर साइकलिंग जैसी एक्टिविटी शामिल हैं। इसके अलावा ऑनर बैंड 6 में स्लीप ट्रैकिंग, मेंस्ट्रुअल साइकिल ट्रैकिंग और कॉल-मैसेज नोटिफिकेशन जैसे फीचर्स मिलेंगे।

Honor Band 6 की कीमत

Honor Band 6 की कीमत 3,999 रुपये है। इस फिटनेस बैंड की बिक्री 14 जून दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इस डिवाइस को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। वहीं, यह फिटनेस बैंड कोरल ब्लैक, पिंक और सैंडस्टोन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

Honor Band 5

बता दें कि कंपनी ने पिछले साल फरवरी में Honor Band 5 को लॉन्च किया था। इस बैंड की बात करें तो इसकी कीमत 2,199 रुपये है। Honor Band 5 में 0.95 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 120 x 240 पिक्सल है। इस स्मार्ट बैंड में हार्ट रेट सेंसर और दमदार बैटरी दी गई है। इसके अलावा फिटनेस बैंड में स्लीप मोड और कॉल-मैसेज नोटिफिकेशन जैसे फीचर्स मिलेंगे।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top