RPSC Assistant Professor: अगर आप राजस्थान में रहते हैं और टीचिंग के फील्ड में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए यह बेहद जरूर खबर है। राजस्थान लोक सेवा आयोग ( Rajasthan Public Service Commission, RPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर नियुक्तियां निकाली है। आयोग कुल 918 पदों पर भर्तियां करने जा रहा है। हालांकि अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि,आज यानी कि 9 जून, 2021 से केवल आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (ईडब्ल्यूएस) के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो रही है। आयोग ने आज से EWS कैटेगरी के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन करने के लिए एप्लीकेशन विंडो खोल दी है। इसके तहत अब इस वर्ग के अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट 23 जून, 2021 है। इसके बाद कोई भी आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।
आरपीएससी इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित, भौतिकी, अंग्रेजी, हिंदी, इतिहास, संगीत, संस्कृत, भूगोल, गृह विज्ञान, उर्दू, कानून, पंजाबी सहित अन्य भाषाओं में कुल 900 से ज्यादा पदों पर नियुक्तियां करेगा।
इन तिथियों का रखें ध्यान
ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत- 09 जून 2021
ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि- 23 जून 2021
इन विषयों में होगी भर्तियां
बॉटनी – 33 पद, केमिस्ट्री – 40 पद, गणित – 34 पद 34, फिजिक्स – 35 पद, जुलॉजी – 30 पद, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन – 127 पद, ईएएफएम – 56 पद, टेक्सटाइल डाइंग एंड पेंटिंग – 1 पद, लॉ – 8 पद
ड्राइंग और पेंटिंग – 10 पद, अर्थशास्त्र – 47 पद, हिंदी – 66 पद, इतिहास – 50 पद, सोशियोलॉजी – 42 पद, म्यूजिक (वोकल) – 3 पद, फिलॉसफी – 2 पद, राजनीति विज्ञान – 57 पद, लोक प्रशासन – 6 पद, संस्कृत – 39 पद, उर्दू – 5 पद, गृह विज्ञान (खाद्य पोषण) – 5 पद, गृह विज्ञान (शिक्षा विस्तार) – 8 पद, गृह विज्ञान (गृह प्रबंधन) – 7 पद, गृह विज्ञान (बाल विकास) – 5 पद, होम साइंस (क्लॉथिंग टेक्सटाइल) – 6 पद, एग्रीकल्चर (एन्टोमोलॉजी) – 1 पद, पंजाबी- 2 पद
किस कैटेगरी में कितनी भर्तियां
सामान्य -294 पद
एससी – 100 पद
एसटी – 74 पद
ओबीसी – 134 पद
ईडब्ल्यूएस – 64 पद
एमबीसी – 32 पद
एजुकेशन क्वालिफिकेशन
असिस्टेंट प्रोफेसर के किसी भी पोस्ट पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में मास्टर डिग्री कम से कम 55% अंकों के साथ पास होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार ने यूजीसी, सीएसआईआर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) या यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त इसी तरह की परीक्षा जैसे एसएलईटी / एसईटी (SLET/SET) एग्जाम .को क्लीयर किया हो, वे इस परीक्षा के लिए पात्र हैं। वहीं इस पोस्ट के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकारी मानदंडों के अनुसार आयु में छूट होगी।
ऐसे होगा सेलेक्शन
ऐसे होगा सेलेक्शन असिस्टेंट प्रोफेसर की पोस्ट पर सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा (200 अंक) और साक्षात्कार (24 अंक) के आधार पर किया जाएगा।