यामी गौतम (Yami Gautam) की शादी में बहन सुरीली गौतम (Surilie Gautam) सब्यसाची के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में काम किया है और 2012 की फिल्म ‘पावर कट’ में नजर आई हैं. उनकी दूसरी फिल्म ‘पोस्टी’ (Posti) जल्द ही रिलीज होने वाली है.
1/ 7
नई दिल्लीः यामी गौतम (Yami Gautam) ने पिछले हफ्ते उरी के डायरेक्टर आदित्य धर (Aditya Dhar) से शादी की है. वे अपने सोशल मीडिया पर अपनी पहाड़ी शादी की तस्वीरें शेयर करती रही हैं. यामी ने नई दुल्हन के रूप में सभी का दिल चुरा लिया है, वहीं उनकी बहन सुरीली गौतम (Surilie Gautam) भी अपने क्लासिक लुक और स्टाइल में नजर आ रही हैं. (फोटो साभारः Instagram/s_u_r_i_l_i_e)
2/ 7
सुरीली अपनी बहन की शादी में गुलाबी रंग की सब्यसाची लहंगे में सभी को मंत्रमुग्ध कर रही थीं. उन्होंने इस लुक को गोल्ड ज्वैलरी और एक बड़ी नोज रिंग के साथ कैरी किया था. (फोटो साभारः Instagram/s_u_r_i_l_i_e)
3/ 7
सुरीली का यह पहनावा पहाड़ी संस्कृति की झलक देता है. (फोटो साभारः Instagram/s_u_r_i_l_i_e)
4/ 7
हल्दी सेरेमनी के लिए सुरीली ने नीले रंग की ड्रेस के साथ बड़े झुमके और फैंसी हेयरस्टाइल कैरी किया था. (फोटो साभारः Instagram/s_u_r_i_l_i_e)
5/ 7
मेहंदी फंक्शन में सुरीली बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जहां उन्होंने गोल्डन वर्क वाला लाल सलवार सूट पहना था. उन्होंने इसे कम-से-कम ज्वैलरी के साथ कैरी किया था और बाल खुले रखे थे. (फोटो साभारः Instagram/s_u_r_i_l_i_e)
6/ 7
सुरीली गौतम 17 साल की उम्र में बहन यामी गौतम के साथ मुंबई आ गई थीं. वे टीवी शो मीत मिला दे रब्बा का हिस्सा रही हैं. इसके तुरंत बाद, यामी ने साउथ की फिल्में साइन करना शुरू कर दिया था और सुरीली कॉलेज में भाग लेने के लिए चंडीगढ़ लौट आई थीं. सुरीली ने अब तक सिर्फ एक टेलीविजन सीरीज की है. (फोटो साभारः Instagram/s_u_r_i_l_i_e)
7/ 7
जहां यामी ने विक्की डोनर (2012), काबिल (2017), उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक (2019) और बाला (2019) में एक्टिंग से बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनाई है, वहीं सुरीली ने पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री को चुना है. वे 2012 की फिल्म पावर कट में नजर आई हैं. जल्द ही उनकी दूसरी फिल्म पोस्टी रिलीज होने वाली है. (फोटो साभारः Instagram/s_u_r_i_l_i_e)