EDUCATION

खुशखबरी ! छात्राओं को मिलेंगे 25000 Rs, ऐसे उठाएं लाभ

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पहली से लेकर 10वीं तक की 40 छात्राओं और 11वीं से लेकर ग्रेजुएशन तक की 20 छात्राओं का इसमें चयन किया जाएगा. सरकार की तरफ से मदद की यह राशि छात्राओं के माता-पिता के बैंक अकाउंट में या फिर सीधे स्कूल के बैंक अकाउंट में दी जाएगी. 

नई दिल्ली. लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए और आगे की पढ़ाई में उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसलिए केंद्र सरकार सहित राज्य सरकारें कई योजनाएं चला रही हैं. जिसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर 60 छात्राओं को जुलाई से 25 हजार रुपए की मदद की जाएगी. इसमें पहली से लेकर 10वीं तक की छात्राओं को 300 रुपए हर महीने और 11वीं से ग्रेजुएशन तक की छात्राओं को 500 रुपए हर महीने दिया जाएगा.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पहली से लेकर 10वीं तक की 40 छात्राओं और 11वीं से लेकर ग्रेजुएशन तक की 20 छात्राओं का इसमें चयन किया जाएगा. सरकार की तरफ से मदद की यह राशि छात्राओं के माता-पिता के बैंक अकाउंट में या फिर सीधे स्कूल के बैंक अकाउंट में दी जाएगी. 

हालांकि, मदद की राशि सिर्फ उन्हीं छात्रों को मिलेगी, जिनके घर की महीने की कमाई 10 हजार से कम होगी. योजना का लाभ उठाने के लिए किसी भी जाति, धर्म का बंधन नहीं होगा. वहीं, गलत इनकम सर्टिफिकेट लगाने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी. 

यहां जाकर भर सकेंगे फॉर्म
योजना के नाम पर फर्जीवाड़ा न हो सके, इसलिए जमा किए गए फॉर्म की सरकार की तरफ से जांच की जाएगी. इसके बाद ही लाभार्थियों का चयन किया जाएगा. इच्छुक और योग्य छात्राएं ऑफिशियल वेबसाइट www.arthlabh.com पर जाकर फॉर्म भर सकती हैं. 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top