बिहार में फिर एक बार कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. उत्तर रेलवे के सरहिन्द स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉक को लेकर पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाली दो दर्जन से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा कई ट्रेनों के मार्ग बदले गये हैं. रेलवे के द्वारा लिए गए इस फैसले को लेकर लेकर सोनपुर, समस्तीपुर समेत अन्य मंडलों को सूचना दे दी गयी है. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि एनआई कार्य को लेकर यह निर्णय लिया गया है.
इन ट्रेनों को किया गया रद्द
-25 जून को गाड़ी संख्या 04653 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर विशेष
-30 जून को गाड़ी संख्या 04654 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर स्पेशल
-24 जून को गाड़ी संख्या 05097 भागलपुर-जम्मूतवी
-29 जून को गाड़ी संख्या 05098 जम्मूतवी-भागलपुर स्पेशल
-24, 26 व 28 जून को गाड़ी संख्या 05211 दरभंगा-अमृतसर स्पेशल ,
-26, 28 व 30 जून को गाड़ी संख्या 05212 अमृतसर-दरभंगा
-25, 27 व 29 जून को गाड़ी संख्या 04649 जयनगर-अमृतसर
ये ट्रेनें भी रहेंगी रद्द
-26, 28 व 30 जून को गाड़ी संख्या 04650 अमृतसर-जयनगर
-26, 28 व 30 जून को गाड़ी संख्या 04673 जयनगर-अमृतसर
-25, 27 व 29 जून को गाड़ी संख्या 04674 अमृतसर-जयनगर
-25, 27, 29 जून व 02 जुलाई को गाड़ी संख्या 04651 जयनगर-अमृतसर
– 23, 25, 27 व 30 जून, को गाड़ी संख्या 04652 अमृतसर-जयनगर
-26 जून को गाड़ी संख्या 05251 दरभंगा-जालन्धर
– 27 जून को गाड़ी संख्या 05252 जालन्धर सिटी-दरभंगा
मार्ग परिवर्तन कर चलने वाली ट्रेन
-11, 13 व 25 जून को गाड़ी संख्या 04652 अमृतसर-जयनगर स्पेशल वाया गिल-धुरी जं.-राजपुरा जं. के रास्ते
– 16 जून को गाड़ी संख्या 02407 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर वाया चंडीगढ़, सानेहवाल के रास्ते
– 25 जून को गाड़ी संख्या 02408 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी वाया सानेहवाल, चंडीगढ़ के रास्ते
– 11, 13 व 25 जून, को गाड़ी संख्या 04652 अमृतसर-जयनगर स्पेशल वाया धीरू जं. एवं राजपुरा जं. के रास्ते