सार: किसानों को सब्जी की फसल में भारी नुकसान हुआ है। कई बार ऐसा भी हुआ कि किसानों को खेत में ही फसल को छोड़ना पड़ा। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।
विस्तार: मेरठ में सब्जी की खेती करने वाले किसान अपना लागत मूल्य भी नहीं निकाल पा रहे हैं। सब्जियों के रिटेल भाव में तो भारी उछाल आया है पर इसका फायदा किसानों को नहीं मिल रहा है। टमाटर, लौकी, खीरे की फसल को कई बार किसानों को खेतों में छोड़ना पड़ा है। इसके अलावा खरबूजा और तरबूज की डिमांड भी बहुत घट गई है।
नहीं मिल रहा तरबूज के खरीदार
तरबूज और खरबूजे के दाम मंडी में चार से पांच रुपये प्रति किलो तक आ गए है। शहर के मुख्य चौराहों पर बोगी खड़ी कर किसान स्वयं ही दस रुपये किलो तरबूज और बीस रुपये किलो खरबूजा बेच रहे हैं। ज्यादातर लोग इम्यूनिटी बढ़ाने वाले फल जिसमें प्रमुख रूप से लीची की डिमांड कर रहे हैं। – सोनू, फल व्यापारी
खीरे की नहीं निकल रही लागत
नवीन मंडी में खीरे की ज्यादा डिमांड नहीं हैं। ज्यादातर खीरा होटल, रेस्टोरेंट और विवाह आदि मांगलिक आयोजन में प्रयोग होता है। सलाद के रूप में भी लोग खीरा खाते हैं। इस बार फसल अच्छी होने के बाद भी खीरे की डिमांड काफी कम हैं। मंडी में आठ से 10 रुपये किलो का भाव मिल रहा है। – तनसीर, किसान, छुटमलपुर
मंडी में टमाटर तीन रुपये किलो
मंडी में इस समय टमाटर तीन से चार रुपये किलो बिक रहा है। इसमें एक रुपये किलो भाड़ा खर्च हो जाता है। ऐसे में किसान फसलों का लागत मूल्य भी नहीं निकाल पा रहे हैं। – मोहित, किसान, बरनावा
होटल बंद, कहां से आए डिमांड
होटल, रेस्टोरेंट और बड़े स्तर पर विवाह आदि मांगलिक आयोजनों पर प्रतिबंध होने के कारण सब्जियों की डिमांड घट गई है। ढाबे भी नहीं खुल रहे हैं। – भूषण शर्मा, सब्जी व्यापारी
सब्जी मंडी प्रति किलो रिटेल मंडी, सदर, कंकरखेड़ा
लौकी 8 16 से 20
टमाटर 3 10 से 12
काशीफल 2 10 से 15
करेला 10 20 से 25
कठहल 9 20 से 30
शिमला मिर्च 10 15 से 25
मिर्च 5 15 से 20
धनिया 10 20 से 30
आलू 10 12 से 15
भिंडी 12 20 से 25
खीरा 10 12 से 15
फलों के भाव प्रति किलो:
फल मंडी रिटेल भाव विभिन्न मंडी
खरबूजा 5 15 से 20 रुपये
तरबूज 4 10 से 15 रुपये
अनार 80 150 से 180 रुपये
सेब 180 200 से 220 रुपये
कीवी वन पीस 20 40 से 50 रुपये
रानी पाइन एप्पल 30 80 से 100 रुपये
चीकू 30 50 से 80 रुपये
लीची 80 100 से 120 रुपये