जमशेदपुर : देश के कई बैंक जिसमें एसबीआई, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई शामिल हैं, ग्राहकों को दी जाने वाली स्पेशल ऑफर 30 जून को समाप्त करने जा रही है। इसमें ध्यान देने की बात यह है कि एसबीआई, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक तथा बैंक ऑफ बड़ौदा सीनियर सिटीजन को स्पेशल एफडी का ऑफर दे रही है, जिसकी अंतिम तिथि 30 जून 2021 हैं। जमशेदपुर के वित्त विशेषज्ञ अनिल गुप्ता बताते हैं, यदि आप 30 जून तक फिक्स्ड डिपोजिट करते हैं तो उस पर सभी बैंक ज्यादा ब्याज देते हैं।
अनिल गुप्ता बताते हैं, सभी बैंक सीनियर सिटीजन के लिए मई 2020 में एफडी पर स्पेशल ऑफर लेकर आई थी, जिसमें फिक्स डिपोजिटमें सीनियर सिटीजन को लागू ब्याज दर के उपर 0.50 प्रतिशत तक अतिरिक्त ब्याज मिल रहा था। इस ऑफर का पहले अंतिम तिथि 31 मार्च 2021 था, जिसे कोरोना के कारण बढ़ाकर 30 जून 2021 कर दिया गया है। अगर आप सीनियर सिटीजन हैं तो आपके लिए इस योजना का लाभ उठाने के लिए 23 दिन ही बचे हैं।
Read More:-RBI ने बैंकों के लिए बदले नियम! हटा दी 9 साल तक लगी ये पाबंदी, लाखों ग्राहकों को होगा फायदा
आइए, आप भी जान लीजिए, कौन बैंक का कितना है ब्याज
एसबीआई – एसबीआई वर्तमान समय में आम नागरिकों को पांच साल की अवधि तक 5.4 प्रतिशत ब्याज का लाभ मिलता है। यदि कोई वरिष्ठ नागरिक स्पेशल एफडी योजना के तहत एफडी लेता है तो उसे 6.20 प्रतिशत का ब्याज मिलता है।
एचडीएफसी बैंक – एचडीएफसी बैंक ने सीनियर सिटीजन केयर लाया था। बैंक इस डिपॉजिट पर 0.75 प्रतिशत अधिक ब्याज देता है। यदि कोई वरिष्ठ नागरिक एचडीएफसी बैंक के सीनियर सिटीजन केयर एफडी के तहत फिक्स डिपॉजिट करता है तो एफडी पर लागू ब्याज दर 6.25 प्रतिशत होगी।
Read More:-Bank Privatisation: इस साल दो सरकारी बैंकों का होगा निजीकरण, Niti Aayog ने सौंप दी अपनी फाइनल लिस्ट
आईसीआईसीआई – आईसीआईसीआई बैंक ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्पेशल एफडी ऑफर आईसीआईसीआई बैंक गोल्डन ईयर्स स्कीम लेकर आया। आईसीआईसीआई बैंक इस ऑफर में 0.80 प्रतिशत ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहा है। आईसीआईसीआई बैंक गोल्डन ईयर एफडी स्कीम वरिष्ठ नागरिकों को सालाना 6.30 प्रतिशत की ब्याज दे रही है।
बैंंक ऑफ बड़ौदा – बैंंक ऑफ बड़ौदा की विशेष एफडी योजना 5-10 वर्ष तक के लिए है। अगर कोई वरिष्ठ नागरिक फिक्स डिपॉजिट करता है तो एफडी पर लागू ब्याज दर 6.25 प्रतिशत होगी।