सार
आंगनबाड़ी वर्करों को अब प्रति प्रतिमाह 7300 रुपये, सहायिकाओं को 3800 रुपये और मिनी आंगनबाड़ी वर्करों को 5200 रुपये मानदेय मिलेगा।
विस्तार
हिमाचल प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री की बजट घोषणा को लागू करते हुए प्रदेश की करीब 36 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं और मिनी आंगनबाड़ी वर्करों के मानदेय में बढ़ोतरी के निर्देश जारी कर दिए हैं।
आंगनबाड़ी वर्करों को अब प्रति प्रतिमाह 7300 रुपये, सहायिकाओं को 3800 रुपये और मिनी आंगनबाड़ी वर्करों को 5200 रुपये मानदेय मिलेगा। 1 अप्रैल 2021 से बढ़ा हुआ मानदेय जारी किया जाएगा।
महिला एवं बाल विकास निदेशालय ने इस बाबत लिखित निर्देश जारी कर दिए हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में मुख्यमंत्री ने प्रतिमाह 500 रुपये, सहायिकाओं और मिनी आंगनबाड़ी वर्करों के मानदेय में 300 रुपये प्रतिमाह की बढ़ोतरी करने की घोषणा की थी।