सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा रद्द होने के बाद अब हिमाचल प्रदेश की 12वीं की परीक्षा भी रद्द होने के आसार हैं। राज्य सरकार एक बैठ करने के बाद इस पर फैसला ले सकती है। हिमाचल प्रदेश में 12वीं की परीक्षा पर पांच जून को होने वाली प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में फैसला लिया जाएगा।
आपको बता दें कि प्रदेश में दसवीं के विद्यार्थियों को प्रमोट करने का फैसला पहले ही किया जा चुका है। अभी हिमाचल बोर्ड की 12वीं का एक ही पेपर हुआ है। संभावना है कि केंद्र सरकार के फैसले के बाद हिमाचल में भी 12वीं कक्षा की परीक्षाएं रद हो सकती हैं। केंद्र ने पहले ही निर्देश दिया था कि बोर्ड परीक्षाओं पर फैसला राज्य अपने स्तर पर ले सकेंगे।
केंद्र ने परीक्षा को लेकर दो विकल्प दिए थे। पहले विकल्प के तहत परीक्षा पुराने पैटर्न पर यानी तीन घंटे में करवाने को कहा था, जबकि दूसरे विकल्प के तहत मुख्य विषयों की परीक्षा 90 मिनट में करवाने का विकल्प दिया गया था। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने पुराने पैटर्न पर ही परीक्षा करवाने पर सहमति