GADGETS

Best 5G Smartphones: जून में लॉन्च होने जा रहे ये धांसू 5G स्मार्टफोन, कीमत जान फटाफट कर लें पसंद

टेक्नोलॉजी की दुनिया बहुत आगे निकल चुकी है. ऐसे में Poco, Samsung, OnePlus जैसी कंपनियां सस्ते 5G स्मार्टफोन लेकर भारतीय मार्केट में कदम रखने जा रही हैं. Android 11 के साथ ही ये स्मार्टफोन 67W पावर की फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करते हैं. सरल शब्दों में कहें तो आम लोगों की जरूरतों के हिसाब से सस्ते दामों में फोन्स बनाकर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जून 2021 में इनकी लॉन्चिंग के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

वन प्लस नोर्ड 2 5G

वन प्लस नोर्ड 2 5G को अगले महीने पेश किया जा सकता है. पिछले साल लॉन्च हुए OnePlus Nord की तरह ही कंपनी इसे मिड बजट रेंज में पेश कर सकती है. फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको MediaTek का फ्लैगशिप प्रोसेसर Dimensity 1200 5G दिया जा सकता है. यह एक बड़ा बदलाव होगा, क्योंकि अब तक वनप्लस अपने सभी स्मार्टफोन में क्वालकॉम के प्रोसेसर इस्तेमाल करती रही है. यह चिपसेट डुअल सिम डुअल स्टैंड बाय फीचर के साथ आता है, जो अभी तक क्वालकॉम के प्रोसेसर में देखने को नहीं मिलता है. इस फोन की कीमत 30 हजार रुपये के आसपास हो सकती है. 

सैमसंग गैलेक्सी A22 5G

Samsung Galaxy A22 कंपनी का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन होगा, जिसकी कीमत करीब 17,800 रुपये हो सकती है. फीचर्स की बात करें तो इस फोन में आपको MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर मिलेगा. फोन में 6.4 इंच का IPS LCD Panel मिल सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz का होगा. इसमें 16W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000mAh की बैटरी के साथ साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा. कंपनी का यह 5G फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है, जिसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर, 5MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल होगा. इस स्मार्टफोन की कीमत 17,800 रुपये के आसपास हो सकती है.

पोको F3 GT 5G

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पोको (Poco) जून महीने में अपने अपकमिंग हैंडसेट POCO F3 GT को लॉन्च करने वाली है. पोको के इस फोन को रेडमी k40 गेट एनहांस्ड एडिशन का रीब्रांडेड वर्जन होगा. इस फोन में 6.7 इंच का फुल-एचडी+ OLED डिस्प्ले देखने को मिल सकती है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा. साथ ही आपको Gorilla Glass 5 का सपोर्ट भी मिलेगा. इस फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 प्रोसेसर लैस होगा, जिसके साथ 6 जीबी तक की रैम व 128 जीबी स्टोरेज मिलेगा. फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा होगा. फोन में 5,065mAh की बैटरी मिल सकती है, जिसके साथ 67W फास्ट चार्जिंग मौजूद होगी. इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया जाएगा. इस फोन की कीमत 23 हजार रुपये के आसपास हो सकती है.

सैमसंग गैलेक्सी M32

Samsung Galaxy M32 स्मार्टफोन में आपको MediaTek Helio G80 प्रोसेसर का सपोर्ट मिलेगा. इस स्मार्टफोन में 6GB रैम और एचडी डिस्प्ले दिया जाएगा. इसके अलावा यूजर्स को फोन में 6,000mAh की बैटरी मिलेगी. वहीं, यह डिवाइस एंड्राइड 11 बेस्ड One UI आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर काम करेगा. इस फोन की कीमत 17 हजार रुपये के आसपास हो सकती है.

वन प्लस नोर्ड CE 5G

OnePlus Nord CE 5G को वन प्ल्स नोर्ड का स्कसेसर मॉडल माना जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस स्मार्टफोन में 6.43 इंच का AMOLED Display मिल सकता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा. इसके साथ ही फोन में ग्लॉसी प्लास्टिक रियर पैनल, मेटल फ्रेम और मोटे बेजेल दिए जा सकते हैं. साथ ही इसमें साइड पर फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया जा सकता है. फोन ट्रिपल रियर कैमरा, यूएसबी-टाइप सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर्स से लैस हो सकता है. फोन में 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ साथ दो अन्य सेंसर्स भी मिलेंगे. इसके अलावा फोन में आगे की तरफ सेल्फी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 16MP का कैमरा दिया जा सकता है. ये फोन 30W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है. बताया जा रहा है कि कंपनी 10 जून को ये फोन मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इस फोन की कीमत 20,000 रुपये के आस-पास हो सकती है.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top