GADGETS

दमदार फीचर के साथ Realme X7 Max 5G हुआ लॉन्च, जानें कीमत और Specification

नई दिल्ली: Realme X7 Max 5G को आज भारत में लॉन्च कर दिया गया है. यह फोन 4 मई को ही लॉन्च किया जाना था लेकिन कोरोना की वजह से इसकी लॉन्चिंग में देरी हुई. यह भारत का पहला स्मार्टफोन है, जो MediaTek Dimensity 1200 प्रोसेसर के साथ आया है. इसमें 64 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा और 50W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स हैं.

Realme X7 Max की कीमत 
Realme X7 Max 5G की कीमत भारत में 26,999 रुपये से शुरू होती है. ये कीमत 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है. ये सिल्वर और ब्लैक कलर ऑप्शन में आएगा. इसके 12GB रैम वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये रखी गई है. इसके साथ 256GB की स्टोरेज दी गई है.

Realme X7 Max Specification
इसमें 6.43-इंच फुलएचडी+ AMOLED डिस्प्ले है. जो 120Hz रिफ्रेश रेट और पंच-होल कटआउट के साथ है. फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 1200 प्रोसेसर के साथ 12GB तक की रैम और 128GB तक की स्टोरेज मिलेगी. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए और भी बढ़ाया जा सकेगा. सिक्यॉरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है.

कैमरा
फोटोग्राफी के लिए Realme X7 Max 5G में ट्रिपल रियर कैमरा है. इसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का वाइड-एंगल लेंस और 2MP का तीसरा सेंसर शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा है.

बैटरी
Realme X7 Max में 4500mAh की बैटरी 50W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. पानी के छींटे से बचाने के लिए इसमें IPX4 रेटिंग की प्रोटेक्शन दी गई है. ये स्मार्टफोन बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए with Dolby Atmos और Hi-Res सर्टिफिकेशन के साथ आता है.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top