प्रश्न पत्र हो चुके हैं प्रिंट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने कहा कि इस विषय में फैसला सीएम योगी आदित्यनाथ से चर्चा के बाद लिया जाएगा. हालांकि, परीक्षा के प्रश्न पत्र प्रिंट हो चुके हैं. वहीं, कॉपी के भी डिकोटेड सेट तैयार हैं. इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए 8513 परीक्षा केंद्र भी तय किए जा चुके हैं.
90 फीसदी राज्य परीक्षा को तैयार
दिनेश शर्मा ने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में 90 फीसदी राज्यों ने 12वीं की परीक्षा के लिए अपनी सहमति जताई है. सभी ने माना है कि 12वीं की परीक्षा जरूरी है. गौरतलब है कि इस बैठक में सीबीएसई की कक्षा 12वीं की परीक्षा के संबंध में चर्चा की गई थी. सभी राज्यों को 25 मई तक अपने सुझाव देने को कहा गया था.
वैक्सीन है प्राथमिकता
हाल ही डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने इस बात पर भी जोर दिया था कि वैक्सीन सरकार की प्राथमिकता है. परीक्षा से पहले सभी शिक्षकों और छात्रों को अभियान चलाकर वैक्सीन लगाई जाएगी.