JOB ALERTS

DSSSB Recruitment : दिल्ली में टीचर सहित विभिन्न पदों पर 7000 से अधिक वैकेंसी, आवेदन शुरू, जानिए सैलरी और योग्यता

DSSSB Recruitment : दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) द्वारा निकाली गई टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ पदों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. अभ्यर्थियों का फाइनल सेलेक्शन लिखित परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के बाद होगा.

नई दिल्ली. दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) द्वारा ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT), सहायक शिक्षक, एलडीसी, पटवारी, हेड क्लर्क पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसके तहत कुल 7236 वैकेंसी है. इसमें से 6358 वैकेंसी टीजीटी की, 554 वैकेंसी प्राइमरी और नर्सरी में सहायक शिक्षक की है. अभ्यर्थी डीएसएसएसबी की वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर 24 जून तक आवेदन कर सकेंगे. शिक्षक सहित अन्य पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के बाद होगा. परीक्षा पास करने के लिए न्यूनतम अंक का निर्धारण और उसकी घोषणा डीएसएसएसबी द्वारा की जाएगी.

डीएसएसएसबी द्वारा निकाली गई वैकेंसी का विवरण

ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT)- 6358

प्राइमरी और नर्सरी में सहायक शिक्षक- 554
जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट (LDC)- 278

काउंसलर- 50

हेड क्लर्क- 12

पटवारी- 10 पद

आवेदन शुल्क- 100 रुपये. महिला, एससी, एसटी और पीडब्लूडी अभ्यर्थियों के लिए आवेदन नि:शुल्क है.

शैक्षिक योग्यता-

-टीजीटी- संबंधित विषय में बैचलर की डिग्री/डिप्लोमा इन टीचिंग एजुकेशन. सीटीईटी पास होना अनिवार्य है.

-प्राइमरी में सहायक शिक्षक- 12वीं पास होने के साथ डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन या डिप्लोमा इन -एलिमेंट्री एजुकेशन के साथ बैचलर की डिग्री. अभ्यर्थी को सीटीईटी पास होना जरूरी है.

-नर्सरी में सहायक शिक्षक- 12वीं पास होने के साथ एनटीटी ट्रेनिंग/बीएड की डिग्री होनी चाहिए.

-जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट (LDC)- 10वीं पास होने के साथ अंग्रेजी में 35 शब्द औॅर हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्किल.

-काउंसलर- अभ्यर्थी के पास मनोविज्ञान में बैचलर या मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए.

-हेड क्लर्क- बैचलर की डिग्री के साथ कंप्यूटर प्रोफिसिएंसी.

-पटवारी- किसी भी विषय में बैचलर की डिग्री.

इतना मिलेगा वेतन

-टीजीटी- 9300-34800+ग्रेड पे 4600/-

-प्राइमरी/नर्सरी में सहायक शिक्षक- 9300-34800+ग्रेड पे 4200

-जूनियर सेक्रेट्रियाट असिस्टेंट (LDC)- 5200-20200+ग्रेड पे 1900

-काउंसलर- 9300-34800+ग्रेड पे 4200

-हेड क्लर्क- 9300-34800+ग्रेड पे 4600/-

-पटवारी- 5200-20200+ग्रेड पे 2000/-

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top