MUST KNOW

Aadhaar खोने पर नहीं करा सकेंगे Reprint, जानिए UIDAI ने क्‍या नई जानकारी दी

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। Aadhaar Card को लेकर जरूरी खबर है। आधार कार्ड खोने या फटने पर UIDAI की वेबसाइट से नया आधार कार्ड Reprint कराते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। क्योंकि ये सर्विस UIDAI ने बंद कर दी है। इसके लिए Unique Identification Authority of India (UIDAI) ने PVC आधार कार्ड का ऑप्‍शन दिया है। Size छोटा होने के कारण इसे रखना आसान है। इसे अब आसानी से पर्स में रख सकते हैं।

नया Aadhaar PVC card का आकार एटीएम या डेबिट कार्ड की तरह ही है, यह पीवीसी कार्ड पर प्रिंट होता है। आप घर बैठे अपने पूरे परिवार के लिए एक ही मोबाइल नंबर से Aadhaar पीवीसी कार्ड ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं। इस कार्ड के लिए आपको सिर्फ 50 रुपये Fees देनी होगी।

Read More:-सिर्फ एक मोबाइल नंबर से ही बनवाएं पूरे घर का PVC Aadhaar Card, जानिए बेहद आसान तरीका

कब बंद हुई सर्विस

UIDAI से Twitter पर एक यूजर ने इस बारे में जानकारी मांगी थी। उसने पूछा-क्या मैं अपना Aadhaar लेटर री-प्रिंट कर सकता हूं? मुझे वेबसाइट पर Link नहीं मिल रहा है। Aadhaar हेल्प सेंटर ने कहा-यह सर्विस अब बंद हो गई है। आप आधार पीवीसी कार्ड ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं। अगर आप फ्लेक्सिबल पेपर फॉर्मेट में रखना चाहते हैं तो आप ई-आधार का प्रिंट निकलवा सकते हैं।

ऑनलाइन ऑर्डर कैसे करें

UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

अब ‘My Aadhaar Section’ में जाकर ‘Order Aadhaar PVC Card’ पर क्लिक करें।

12 अंक की Aadhaar संख्या या 16 अंक की वर्चुअल आइडी या 28 अंक की EID दर्ज करें।

इसके बाद सिक्योरिटी कोड या कैप्‍चा कोड दर्ज करें।

इसके बाद ‘Send OTP’ पर क्लिक करें।

अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी मिलेगा।

ओटीपी को दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक कर दें।

Read More:-Lost Your Aadhaar Card? Here’s How You Can Retrieve it Online

अगर आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड के साथ रजिस्टर्ड नहीं है, तो “My Mobile number is not registered” विकल्प पर जाइए। यहां अपना नॉन-रजिस्टर्ड या वैकल्पिक मोबाइल नंबर दर्ज करिए। इसके बाद “Send OTP” पर क्लिक करें।

अब आपको PVC Card की प्रीव्यू कॉपी दिखाई देगी।

इसके बाद आप पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें और 50 रुपये पेमेंट करें। इसके साथ ही आपके Aadhaar PVC Card का ऑर्डर हो जाएगा।

PVC कार्ड के फायदे

1. यह कार्ड लंबे समय तक चलता है और पर्स में रखने में सहज है।

2. यह कार्ड अच्छी पीवीसी क्वालिटी और लेमिनेशन के साथ आता है।

3. Aadhaar पीवीसी कार्ड में होलोग्राम, पैटर्न, Image और माइक्रोटेक्स्ट जैसे सिक्योरिटी फीचर्स भी होते हैं।

4. उभरा हुआ आधार लोगो भी है, जो कार्ड को आकर्षक बनाता है।

5. QR कोड के जरिए तुरंत ऑफलाइन वेरिफिकेशन हो जाता है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top