UPSSSC Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमिशन (UPSSSC), लखनऊ ने उत्तर प्रदेश प्रिलिमनरी एग्जाम टेस्ट (PET) 2021 के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। यह UPSSSC के तहत आगामी ग्रुप सी वैकेंसी के लिए एक एलिजिबिलिटी टेस्ट है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार UP PET 2021 के लिए 25 मई 2021 से आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । यूपीएसएसएससी पीईटी के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 जून 2021 है। इस परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी आप यहां पर प्राप्त कर सकेंगे।
यूपी पीईटी परीक्षा में उपस्थित होने के लिए उम्मीदवारों को हाई स्कूल पास होना चाहिए और उनकी आयु 18 साल से 40 साल तक के बीच होनी चाहिए। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 5200 से 20200 रुपए तक वेतनमान दिया जाएगा। आयु सीमा और वेतनमान की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
UPSSSC पीईटी एग्जाम पैटर्न की बात करें तो पेपर में 100 नंबर के 100 सवाल पूछे जाएंगे जिसके लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा। साथ ही, हर गलत जवाब के लिए 0. 25 नंबर काटे जाएंगे। इस पेपर में इंडियन हिस्ट्री, इंडियन नेशनल मूवमेंट, जियोग्राफी, इंडियन इकोनॉमी, इंडियन कॉन्स्टिट्यूशन एंड पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, जनरल साइंस, एलिमेंट्री अर्थमैटिक, जनरल हिंदी, जनरल इंग्लिश, लॉजिकल रीज़निंग सभी में से 5- 5 नंबर के 5 सवाल पूछे जाएंगे। जबकि, करंट अफेयर्स, जनरल अवेयरनेस, अनरीड पैसेज, ग्राफ इंटरप्रिटेशन, टेबल इंटरप्रिटेशन एनालिसिस से 10 -10 नंबर के 10 सवाल पूछे जाएंगे। यह एग्जाम ऑफलाइन मोड के माध्यम से आयोजित कराया जाएगा।
उम्मीदवार 25 मई से 21 जून 2021 तक यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें।