दिल्ली पुलिस और CERT-In यानी इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम लोगों को एसएमएस के जरिए फेक CoWIN वैक्सीन रजिस्ट्रेशन ऐप्स और वेबसाइट्स के लिए अलर्ट कर रही है। भारत में इस वक्त वैक्सीन (covid-19 vaccine) की कमी होने का फायदा उठाकर कुछ जालसाज फ्रॉड कर रहे हैं। यहां हम आपको कुछ ऐसी वेबसाइट्स और ऐप्स के बारे में बता रहे हैं, जिनसे कोविड वैक्सीन के नाम पर फ्रॉड किया जा सकता है और इनके आपको बचकर रहना चाहिए।
Read More:-7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बढ़ा Variable DA, PF, ग्रेच्युटी में भी होगा इजाफा
- वैक्सीन रजिस्ट्रेशन (covid vaccine registration) कराने के लिए अगर आपके फोन में कोई APK Files को इंस्टॉल करने का मैसेज आता है, तो ऐसा बिल्कुल ना करें।
- ‘Covid-19.apk’ ऐप को इंस्टॉल ना करें। यह एक फेक कोविड वैक्सीन रजिस्ट्रेशन ऐप है। दिल्ली पुलिस के अनुसार इस ऐप का लिंक लोगों को एसएमएस के द्वारा भेजा जा रहा है, लेकिन इसे इंस्टॉल नहीं करना चाहिए।
- दिल्ली पुलिस नागरिकों को ‘https://app.preprod.co-vin.in/login’ URL वाली नकली CoWIN वेबसाइट से बचने की सलाह दे रही है।
- ‘https://selfregistration.preprod.co-vin.in’ URL वाली यह वेबसाइट भी नकली है, जो CoWIN वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन का दावा करती है।
- वैक्सीन रजिस्ट्रेशन के लिए https://selfregistration.sit.co-vin.in URL वाली यह वेबसाइट भी नकली है। आप इसे भी ना खोलें।
- Vaci__Regis.apk एक और नकली ऐप है। वैक्सीन रजिस्ट्रेशन के लिए आप इस ऐप का भी इस्तेमाल ना करें।
- ‘MyVaccin_v2.apk’ भी एक नकली ऐप है, जिसे लोगों के एंड्रॉयड फोन पर वैक्सीन बुक करने के लिए भेजा जा रहा है।
- Cov-Regis.apk” भी एक ऐसा ही ऐप है, जो वैक्सीन रजिस्ट्रेशन के नाम पर ठगी का काम कर रहा है। दिल्ली पुलिस ने इस ऐप से भी बचने की सलाह दी है।
- Vccin-Apply.apk भी वैक्सीन बुकिंग के नाम पर ठगी करने वाला ऐप है, जिसे एसएमएस के जरिए लोगों के फोन में भेजा जा रहा है।
- http://tiny.cc/COVID-VACCINE URL वाली इस बेबसाइट को भी ना खोलें, क्योंकि यह भी वैक्सीन रजिस्ट्रेशन के नाम पर एक फेक वेबसाइट है।
कोविड वैक्सीन के लिए सही ऐप और वेबसाइट
दिल्ली पुलिस और CERT-In ने इन नकली वेबसाइट्स और ऐप्स से लोगों को अलर्ट करते हुए सलाह दी है कि वैक्सीन रजिस्ट्रेशन के लिए सिर्फ arogya setu app या CoWIN वेबसाइट का ही इस्तेमाल करें।
Source :