GADGETS

4G Feature phone: नोकिया, जियो दे रहे हैं ये 4G फीचर फोन, 1499 रुपये है शुरुआती कीमत, जानें सभी खूबियां

4G Feature phone: भारतीय मोबाइल बाजार में एंड्रॉयड स्मार्टफोन के विकल्प कमी नहीं है, जो बजट सेगमेंट से लेकर 1 लाख रुपये से अधिक कीमत में खरीदे जा सकते हैं। लेकिन फीचर फोन की अहमियत को नकारा नहीं जा सकता है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही फीचर फोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें 4जी सपोर्ट है।

फ्लिपकार्ट से ले सकते हैं 4G फीचर फोन (Is there any 4G feature phone?)

4जी फीचर फोन के सेगमेंट में आपको नोकिया और जियो के फोन मिलेंगे। इन मोबाइल फोन को फ्लिपकार्ट और जियो फोन को जियो की वेबसाइट और स्थानीय बाजार से खरीदा जा सकता है। आइये जानते हैं इन फोन की कीमत और फीचर्स के बारे में।

Nokia 225 4G DS 2020, Price Rs 3599

नोकिया 225 4जी जीएस 2020 को फ्लिपकार्ट से खरीजा जा सकता है और इसकी कीमत 3599 रुपये है। यह फोन तीन कलर वेरियंट ब्लैक, ब्लू और सैंड में आता है। इस फोन में 2.4 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इस फोन के बैक पैनल पर 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाता है। इसमें 1150 एमएएच की बैटरी भी मिलेगी। यह फोन 64 एमबी रैम और 128 एमबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। जरूरत पड़ने पर इसमें 32जीबी का एसडी कार्ड लगा सकते हैं।

Read More:-Mobile Phone के पैटर्न लॉक का पासवर्ड भूल गए हैं तो घबराएं नहीं, यहां जाने Unlock करने का पूरा तरीका

Nokia 215 4G DS 2020, Price Rs 3399

Nokia 225 की कीमत अगर आपको ज्यादा लगती है तो आप नोकिया 215 को भी देख सकते हैं। यह फोन फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। इस फोन में 2.4 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 1150 एमएएच की बैटरी दी है। लेकिन इस फोन में बैक पैनल पर कैमरा नहीं है। हालांकि इसमें 64 एमबी रैम और 128 एमबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। साथ ही इसमें 32 जीबी का माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं।

JioPhone, price 1499

नोकिया के ऊपर बताए गए दोनों फोन की कीमत अधिक लगती है तो आप जियो फोन भी ट्राई कर सकते हैं। कंपनी इस फोन को 1499 रुपये में देती है। लेकिन यह कीमत सिर्फ फोन की नहीं बल्कि कंपनी इसमें एक साल तक अनलिमिटेड कॉल व इंटरनेट डाटा भी देती है। यह एक 4जी फोन है। इस फोन में 2.4 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 128 जीबी का एसडी कार्ड भी लगा सकते हैं। इसमें बैक पैनल पर और फ्रंट पर पैनल पर 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। और अधिक फीचर 4जी फीचर फोन के बारे में जानने के यहां क्लिक करें।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top