MUST KNOW

सिर्फ एक मोबाइल नंबर से ही बनवाएं पूरे घर का PVC Aadhaar Card, जानिए बेहद आसान तरीका

नई दिल्ली: Aadhaar Card Update: आधार कार्ड एक ऐसा डॉक्यूमेंट बन गया है जिसकी जरूरत हर कदम पर पड़ती है. इसके बिना आप किसी भी सरकारी स्कीम का फायदा नहीं उठा सकते हैं. समय के साथ आधार कार्ड में काफी बदलाव आए हैं. Unique Identification Authority of India (UIDAI) इस साल PVC आधार कार्ड लेकर आया है. जिसे रखना आसान है और लंबे समय तक चलता है. 

PVC आधार कार्ड कैसे बनवाएं

अबतक आधार कार्ड कागज पर प्रिंटेड फॉर्म में ही आता था, लेकिन UIDAI ने आधार कार्ड के डिजिटल रूप को भी मंजूरी दी है. यानी आप अपने मोबाइस में इसे डाउनलोड करके सेव कर सकते हैं, जरूरत पड़ने पर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं, डिजिटल आधार कार्ड की उतनी ही मान्यता है जितनी फिजिकल की. 

Read More:-किरायेदारों के लिए राहत की खबर! Aadhaar Card में अब ऑनलाइन ही बदल सकेंगे पता, ये है पूरा प्रोसेस

50 रुपये में बन जाता है PVC आधार कार्ड 

सबसे अच्छी बात ये है कि अब आप एक मोबाइल नंबर से ही अपने पूरे घर के लिए PVC आधार कार्ड बनवा सकते हैं. PVC आधार कार्ड रख-रखाव में बहुत आसान है. यह प्लास्टिक फॉर्म में होता है, इसका साइज एक ATM डेबिट कार्ड के जितना होता है, इसे आप आसानी से अपनी जेब या वॉलेट में रख सकते हैं. अगर आप PVC आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आपको सिर्फ 50 रुपये की छोटी सी फीस चुकानी होती है. 

PVC आधार कार्ड के लिए ऐसे अप्लाई करें 

1. अगर PVC आधार कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप UIDAI की वेबसाइट uidai.gov.in या resident.uidai.gov.in पर जाकर कर सकते हैं 
2. वेबसाइट पर अपना आधार कार्ड नंबर, वर्चुअल आईडी नंबर या फिर रजिस्ट्रेशन नंबर डालना होगा. 
3. 50 रुपये की फीस देकर आप ऑर्डर करेंगे, कुछ दिन बाद ये आपके रजिस्टर्ड पते पर पहुंच जाएगा

Read More:-Aadhaar card, permanent residency proof not mandatory for 18+ group to get COVID-19 vaccine in Uttar Pradesh

मोबाइल रजिस्टर्ड नहीं है तो कैसे करें आवेदन

अगर आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो भी आप PVC आधार कार्ड के लिए ऑर्डर कर सकते हैं. इसके लिए आपको बताए गए तरीके से अप्लाई करना होगा.

1. आप https://residentpvc.uidai.gov.in/order-pvcreprint की वेबसाइट पर जाएं
2. अपना आधार कार्ड नंबर रजिस्टर्ड करें 
3. सिक्योरिटी कोड भरें और नीचे दिए गए विकल्प my mobile not registered के ऑप्शन पर क्लिक करें 
4. सिक्योरिटी कोड भरें और नीचे दिए गए विकल्प my mobile is not registered के बॉक्स को टिक करें 
5. जो OTP आपके मोबाइल पर आया है उसे दर्ज करें 
6. 50 रुपये का शुल्क भरें और आपका आवेदन हो गया पूरा.

ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आमतौर पर दो हफ्तों के भीतर ही PVC आधार कार्ड आपके रजिस्टर्ड पते पर पहुंच जाता है. 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top