MUST KNOW

LIC की ये स्कीम देगी 41500 रुपये की पेंशन, निवेश की रकम भी मिलेगी वापस

नई दिल्ली: Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana: आपको हर महीने पेंशन मिलती रहे इसके लिए कई विकल्प हैं, लेकिन हम एक ऐसे विकल्प की बात करने जा रहे हैं जिसमें आपको पेंशन तो मिलेगी ही साथ ही, जितना पैसा आपने निवेश किया है वो भी वापस मिल जाएगा.  

Vaya Vandana Yojana में करें निवेश

इस शानदार योजना का नाम है प्रधानमंत्री व्यय वंदना योजना (LIC Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana). यह केंद्र सरकार की एक स्कीम है, जिसमें देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC के जरिए भी निवेश किया जा सकता है. इस योजना में आप  31 मार्च 2023 तक आवेदन कर सकते हैं. प्रधानमंत्री व्यय वंदना योजना में निवेश करने पर आपको हर साल 7.66 परसेंट का रिटर्न मिलता है. इसमें आप 10 सालों तक निवेश कर सकते हैं. 

Read More:-LIC plan: For Rs 15 lakh, Rs 9250/month pension and total cashback after 10 years! Here’s how to buy

कौन निवेश कर सकता है

इस स्कीम में वही व्यक्ति निवेश कर सकता है जिसकी उम्र कम से कम 60 साल हो, यानी ये स्कीम सीनियर सिटिजंस के लिए है. अधिकतम आयु की कोई सीमा नहीं है. इस स्कीम को एकमुश्त भुगतान कर खरीदा जा सकता है. पेंशनर के पास यह विकल्प होगा कि वह पेंशन की राशि चुने या खरीदी कीमत को चुने.

पेंशन के विकल्प मौजूद

इसमें आप आप चाहें तो मासिक आधार पर पेंशन ले सकते हैं, मगर आपके पास तिमाही, छमाही और सालाना आधार पर पेंशन लेने का भी विकल्प मौजूद है. अगर आप हर महीने पेंशन का चुनाव नहीं करते हैं तो  ये सालाना 7.66% के बराबर हो जाता है. इसमें अधिकतम 15 लाख रुपए निवेश किए जा सकते हैं

कैसे मिलेगी पेंशन 
पेंशन                           मासिक       तिमाही     छमाही      सालाना 
न्यूनतम पेंशन               1,000         3,000      6,000      12,000
अधिकतम पेंशन            9,250        27,750    55,500     1,11,000

कितना करना होगा निवेश

खरीदी               मासिक         तिमाही          छमाही         सालाना 
न्यूनतम           1,62,162      1,61,074     1,59,574     1,56,658
अधिकतम       15,00,000    14,89,933   14,76,064   14,49,086

Read More:-Post Office-LIC की बेस्ट सेविंग स्कीम, 5 साल में 10 लाख के मिलेंगे ₹14.29 लाख

यानी इस स्कीम के तहत कम से कम 1000 रुपये हर महीने या सालाना 12000 रुपये की पेंशन मिलती है. अधिकतम पेंशन लिमिट मासिक आधार पर 9250 रुपये और सालाना 1.11 लाख रुपये है. हर महीने 1000 रुपये की लेने के लिए आपको 1.62 लाख रुपये और सालाना 12,000 रुपये की पेंशन लेने के लिए 1.56 लाख रुपये का निवेश करना होगा. अगर कोई हर महीने 9,250 रुपये की पेंशन चाहता है तो उसे 15 लाख रुपये का निवेश करना होगा. साल में 1.11 लाख रुपये पाने के लिए 14.50 लाख रुपये का निवेश करना होगा. 

ऐसे मिलेगी 41500 रुपये की पेंशन 

अब अगर इस स्कीम में 5 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश करें तो मासिक आधार पर पेंशन होगी 3333 रुपये और सालाना आधार पर 41500 रुपये की पेंशन बनेगी. अगर आप 3 लाख रुपये जमा करेंगे तो मासिक आधार पर आपकी पेंशन 2000 रुपये होगी, जबकि सालाना आपको 24900 रुपये पेंशन बनेगी. 

ऐसे मिलेगा पैसा वापस 

अगर पॉलिसीधारक 10 साल की निवेश अवधि तक जीवित रहता है. तो उसे पेंशन लगातार मिलती रहेगी, इस बीच मृत्यु होने पर पर्चेज प्राइस नॉमिनी को लौटा दिया जाएगा. अगर 10 साल तक पॉलिसीधारक जीवित रहे तो पेंशन के साथ साथ पर्चेज प्राइस भी वापस मिल जाएगा.

कैसे करें निवेश

इस योजना के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन किया जा सकता है. ऑनलाइन तरीके से निवेश करने के लिए

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top