MUST KNOW

Covid vaccine: टीकाकरण से पहले या बाद में नहीं करनी चाहिए ये 6 चीजें

केंद्र सरकार ने वैक्सीनेशन को लेकर कुछ दिशा निर्देश (covid vaccination guideline) जारी किए हैं. ताकि टीकाकरण के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (covid vaccine registration) कर रहे हैं लोगों को कोई कंफ्यूजन ना हो.

कोरोना को मात देने के लिए देश भर में टीकाकरण (covid vaccination) किया जा रहा है. वहीं केंद्र सरकार ने वैक्सीनेशन को लेकर कुछ दिशा निर्देश (covid vaccination guideline) जारी किए हैं. ताकि टीकाकरण के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (covid vaccine registration) कर रहे हैं लोगों को कोई कंफ्यूजन ना हो.

जिसके जरिए लोगों को बताया गया है कि टीका लगवाने से पहले और बाद में क्या करना चाहिए और क्या नहीं. फिलहाल देश में वैक्सीनेशन का तीसरा चरण चल रहा है. जिसके अनुसार, 18 से 44 साल के लोग भी कोरोना का टीका लगवा सकते हैं. आइए जानते हैं केंद्र सरकार की वो बातें हैं जिनका पालन करना जरूरी है.

टीकाकरण के बाद क्या ना करें

1- एक व्यक्ति को एक से अधिक प्लेटफार्म पर रजिस्ट्रेशन नहीं करना चाहिए, इससे आपको ही परेशानी होगी.

2- एक व्यक्ति को अलग-अलग प्लेटफार्म पर कई फोन नंबर और कई आईडी प्रूफ के इस्तेमाल करने पर भी मनाही है.

3- अगर टीकाकरण से रिलेटेड किसी भी तरह का साइड इफेक्ट होता है तो घबराना नहीं चाहिए.

4- वैक्सीनेशन की दूसरी डोज के लिए Cowin पर रजिस्ट्रेशन करने की दोबारा जरूरत नहीं है.

5- वैक्सीन लेने के 15 दिन बाद ही रक्तदान किया जा सकता है.

6- वैक्सीन लगवाने के बाद भी मास्क लगाए और कोरोना गाइडलाइन का पालन करें

टीकाकरण से पहले क्या करें

1- अगर आपका रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है तो वॉक इन ना करें. अपॉइंटमेंट के लिए सभी स्लॉट ऑनलाइन cowin registration के जरिए बुक किए जा रहे हैं.

2- इससे पहले कोरोना से ठीक होने के चार हफ्ते बाद ही लोग टीका लगाते थे, लेकिन अब जो पॉजिटिव हैं उन्हें ठीक होने के तीन महीने बाद ही वैक्सीनेशन की डोज लेनी है.

3- जिन लोगों के इलाज में एंटीबॉडी या फिर प्लाज्मा दिया गया है उन्हें भी तीन महीने बाद ही वैक्सीन लेनी है.

4- ऐसे व्यक्ति जो वैक्सीन की पहली डोज के बाद पॉजिटिव हुए हैं वो भी तीन महीने का इंतजार करना चाहिए.

5- जो लोग किसी दूसरी बीमारी से ग्रसित हैं और उन्हें अगर ICU केयर या अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत है उन्हें भी तीन महीने के बाद ही वैक्सीन लेनी चाहिए.

6- वैक्सीनेशन के दिन शराब, सिगरेट या किसी दूसरी नशीले पदार्थ का सेवन भूल कर भी ना करें, ना वैक्सीन लेने से पहले और ना ही बाद में. 

अब क्या है कोविशील्ड की दूसरी खुराक के नियम

अब पहली खुराक लेने के 12 से 16 हफ्ते बाद दूसरी खुराक ली जा सकती है. Cowin पोर्टल के अनुसार जिन लोगों ने पहले से ही ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कर ली है वे अगर चाहें तो तय समय पर दूसरी डोज ले सकते हैं. साथ ही अगर वे चाहें तो नई गाइडलाइन के हिसाब से 84 दिनों के अंतर पर दूसरी डोज की तारीख को दोबारा ले सकते हैं.

ध्यान रखें वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने के बाद ही शरीर में एंटीबॉडी बनती है. इसलिए ऐसा ना सोचें कि आपने वैक्सीन लगवा ली है तो आपको कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं करना है बल्कि दोनों डोज लेने के बाद भी आपका मास्क लगाना जरूरी है, क्योंकि देश में अभी वह वक्त आने में लंबा वक्त है जब मास्क हटाने की परमिशन मिल सकेगी.

Corona vaccination, corona vaccine

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top