नई दिल्ली, [धनंजय मिश्रा]। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में लोगों को आक्सीजन, दवाओं व स्वास्थ्य कर्मचारियों की कमी का सामना करना पड़ा। ऐसे में दिल्ली पुलिस कोरोना की तीसरी लहर से मुकाबला करने के लिए अभी से तैयारियों में जुट गई है। कोरोना की तीसरी लहर का दिल्ली पुलिस की ओर से तैयार किए गए आरोग्य दूत मुकाबला करेंगे। इसके लिए शनिवार से उत्तरी जिले में प्राथमिक स्वास्थ्य कर्मी का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया है।
इन स्वास्थ्य कर्मचारियों को दिल्ली पुलिस ने आरोग्य दूत नाम दिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अभी उत्तरी जिले में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जल्द ही दिल्ली के सभी 15 जिलों में इस पर काम शुरू होगा। निशुल्क परीक्षणयुवाओं को प्राथमिक स्वास्थ्य कर्मी का प्रशिक्षण देने की यह मकसद है कि कोरोना संक्रमित लोगों के इलाज में स्वास्थ्य कर्मियों की कमी न हो। इसके लिए निजी एसीबी पैथ लैब के साथ काम किया जा रहा है। प्रशिक्षण के लिए किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया जा रहा है।
अधिकारी ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर में होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों को उनके घरों में स्वास्थ्य कर्मियों की जरूरत पड़ी थी। ऐसे में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना व दिल्ली पुलिस की युवा योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को प्राथमिक स्वास्थ्य कर्मी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद इनकी तैनाती सरकारी व गैर सरकारी अस्पताल, कोविड केयर सेंटर और होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों की देख भाल आदि जगह पर की जा सकेगी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उत्तरी जिले में शनिवार को शुरू किए गए प्रशिक्षण कार्यक्रम में 55 युवाओं को 10 दिनों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इनमें 25 युवतियां हैं।
किस-किस तरह का प्रशिक्षण: – अग्रित पंक्ति के कोविड स्वास्थ्य कर्मी का प्रशिक्षण
– सामान्य ड्यूटी सहायक का प्रशिक्षण
– आपात स्वास्थ्य टेक्नीशियन का प्रशिक्षण
– कोविड प्रोटोकाल को लेकर प्रशिक्षण
– एंबुलेंस चालक का प्रशिक्षण
– घरेलू स्वास्थ्य सहायक कर्मी का प्रशिक्षण
क्या-क्या सिखाया जाएगा:
– कोरोना संक्रमित मरीजों का बीपी, शुगर, शरीर का तापमान मापना
– आक्सीजन कैसे लगानी है व इसके लेवल की जांच कैसे करनी है, आक्सीजन मास्क को समय-समय पर बदलना
– मरीज को भाप कैसे देनी है
– चिकित्सकों के साथ कैसे समन्वय स्थापित कर मरीज की देखभाल करनी है
– घर में रह रहे मरीजों की कैसे देखभाल करनी है
ये होंगे फायदे:
– अस्पतालों और केविड केयर सेंटर पर स्वास्थ्य कर्मचारियों की नहीं होगी कमी
– घर में रह रहे कोरोना मरीजों को घर पर मिल सकेगी स्वास्थ्य कर्मचारियों की सुविधा
– अस्पतालों व कोविड केयर सेंटरों में कोरोना प्रोटोकाल का करा सकेंगे पालन
– मरीजों के लक्षण पहचान कर उसके उपचार में करेंगे मदद
– चिकित्सकों की करेंगे मदद
– बेरोजगार युवाओं को मिल सकेगा रोजगार
प्राथमिक स्वास्थ्य कर्मी का दिया जा रहा प्रशिक्षण
कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए दिल्ली पुलिस की युवा योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को प्राथमिक स्वास्थ्य कर्मी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इससे संकट के समय स्वास्थ्य कर्मचारियों की कमी न हो ।
– एंटो अल्फोंस, पुलिस उपायुक्त, उत्तरी जिला