टाइगर श्रॉफ को बॉलीवुड में सात साल पूरे हो गए हैं। एक्शन और डांस में माहिर टाइगर ने फिल्म ‘हीरोपंती’ से डेब्यू किया था। इसमें उनके साथ अभिनेत्री कृति सेनन थीं। फिल्म 23 मई 2014 को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। पहली ही फिल्म से टाइगर बॉक्स ऑफस पर छा गए थे। तेलुगू फिल्म ‘पारुगु’ की हिंदी रीमेक ‘हीरोपंती’ ने कमाई के मामले में उस साल रिलीज हुई कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया था।
फिल्म के लिए टाइगर को स्टार गिल्ड अवॉर्ड्स, आइफा अवॉर्ड्स और स्टारडस्ट अवॉर्ड्स से नवाजा गया था।
बच्चों के फेवरेट
युवाओं के अलावा टाइगर बच्चों के फेवरेट हैं। उनके एक्शन सीक्वेंस के बच्चे फैन हैं। उन्होंने अपने अब तक के करियर में ‘बागी’, ‘अ फ्लाइंग जट’, ‘मुन्ना माइकल’, ‘बागी 2’, ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ और ‘वॉर’ सहित अन्य फिल्में की हैं।
ऐसे पड़ा ‘टाइगर’ नाम
31 वर्षीय टाइगर श्रॉफ का असली नाम जय हेमंत हैं। उनके पिता और अभिनेता जैकी श्रॉफ उन्हें प्यार से टाइगर बुलाते थे। फिल्मों में डेब्यू के वक्त उन्होंने अपना नाम टाइगर श्रॉफ रख लिया
आने वाली फिल्में
‘हीरोपंती’ का सीक्वल भी आने वाला है। फिल्म में टाइगर श्रॉफ की मुख्य भूमिका है। इस फिल्म में वो दमदार एक्शन सीन करते नजर आएंगे। ‘हीरोपंती 2’ के निर्देशक अहमद खान हैं और इसे साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म तीन दिसंबर 2021 को रिलीज होगी।
टाइगर की पिछली फिल्म ‘बागी 3’ थी जो छह मार्च 2020 को रिलीज हुई थी। फिल्म में उनके साथ श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख मुख्य भूमिका में थे। इसके अलावा टाइगर के पास फिल्म ‘बागी 4’ और ‘गणपत’ है।