मेरा राशन ऐप उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय द्वारा लॉन्च किया गया यह ऐप सरकार के वन नेशन वन राशन कार्ड (ONORC) सिस्टम का एक हिस्सा है| मोदी सरकार ने ‘मेरा राशन ऐप’ लांच किया है। इस ऐप के जरिए आप न केवल दूसरे शहर में आसानी से राशन प्राप्त कर सकते हैं बल्कि राशन कार्ड पर कितना वितरण हुआ है और घर के आसपास कितने राशन डीलर मौजूद हैं, यह भी जान सकते हैं।
उपभोक्ता मंत्रालय द्वारा लॉन्च किया गया यह ऐप सरकार के वन नेशन वन राशन कार्ड (ONORC) सिस्टम का एक हिस्सा है। बता दें वन नेशन वन राशन कार्ड सिस्टम उन लोगों के लिए बेहद मददगार है, जो कामकाज के सिलसिले में अक्सर अपना राज्य बदलते रहते हैं। वन नेशन वन राशन कार्ड पूरी तरह डिजिटल है और इसे किताब की तरह ढोने की जरूरत नहीं है। डिजिटल होने के चलते इसे मोबाइल में लेकर चल सकते हैं। जहां कहीं भी रहें, इस डिजिटल कार्ड को दिखाकर अपना राशन उठा सकते हैं।
#RatinCard | मेरा राशन ऐप उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय द्वारा लॉन्च किया गया है और ऐप सरकार के वन नेशन वन राशन कार्ड (ONORC) सिस्टम का एक हिस्सा है|
ऐप की खूबियां
- मेरा राशन मोबाइल ऐप दो भाषाओं- हिंदी और अंग्रेजी में है। इसका इस्तेमाल बेहद आसान है।
- इस ऐप के सहारे आप जान सकते हैं कि आपको कितना गेहूं और चावल दिया जा रहा है। उसकी कीमत क्या है और कितना मिला है और कितना मिलना बाकी है।
- राशन कार्ड पर कितना वितरण हुआ है और घर के आसपास कितने राशन डीलर मौजूद हैं, ये सब जानकारी पा सकते हैं
- खुद राशन कार्ड के डीलर को भी बदल सकते हैं. यह जानकारी भी मिलती है कि कौन सा डीलर आपके घर से कितना दूर है
- डीलर का लाइसेंस नंबर और नाम, पता सबकुछ पाया जा सकता है
- राशन कार्ड से आधार लिंक है या नहीं, इसे भी देख सकते हैं
- पूरे देश में कहीं भी जाएंगे वहां पर आपके आसपास के डीलरों की जानकारी हासिल हो सकेगी। यह पूरा सिस्टम गूगल मैप्स से जुड़ा हुआ है.
यहां से करें डाउनलोड
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से ‘मेरा राशन’ मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा।
- मोबाइल ऐप में रजिस्ट्रेशन कराने का विकल्प है। इसके लिए आपको अपने राशन कार्ड का नंबर डालना होगा।
- नंबर डालते ही आपके राशन कार्ड से जुड़ी सारी जानकारी यहां दिख जाएगी।
- एक राशन कार्ड से जितने मेंबर जुड़े होंगे उनकी जानकारी यहां मिल जाएगी, साथ ही आधार नंबर भी दिख जाएगा।
- मोबाइल ऐप में एलिजबिलिटी ऑप्शन को टैप करते ही आपसे राशन कार्ड नंबर के बारे में पूछा जाता है। नंबर डालने के बाद आपको पता चल जाएगा कि योजना के अंतर्गत आपका राशन कार्ड आता है या नहीं।